ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसाअधिकतर सुबह व रात में मरीजों की होती है कोरोना से मौत

अधिकतर सुबह व रात में मरीजों की होती है कोरोना से मौत

सहरसा | एक संवाददाता जिले के कोविड मरीजों के इलाज के लिए अनुमति प्राप्त

अधिकतर सुबह व रात में मरीजों की होती है कोरोना से मौत
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाFri, 14 May 2021 03:34 AM
ऐप पर पढ़ें

सहरसा | एक संवाददाता

जिले के कोविड मरीजों के इलाज के लिए अनुमति प्राप्त निजी अस्पतालों में सुबह वरात में ही सर्वाधिक मौतें अबतक हुई है। जिले के विभिन्न निजी क्लीनिकों से प्राप्त जानकारी अनुसार इमरजेंसी में भर्ती मरीज इलाज के दौरान मौत हो रही है।

निजी क्लीनिक ऐसे मौतों को अति गंभीर बताते हैं।

शहर के सूर्या क्लीनिक से प्राप्त जानकारी अनुसार अबतक लगभग 11 लोगों की इलाज के दौरान कोविड मरीजों की मौतें हुई हैं। जिसमें अधिकतर रात या फिर सुबह में हुई। चिकित्सक का कहना है कि देर रात गंभीर मरीज अधिकतर आते हैं। इलाज के क्रम में सुबह तक मौत हो जाती है। वहीं मीना नर्सिंग होम में अबतक लगभग 6 कोविड मरीजों की मौत हो चुकी है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार भर्ती मरीजों की देखभाल सही तरीके से की जाती है। लेकिन अत्यधिक गंभीर मरीजों को बचाना मुश्किल होता है। सदर अस्पताल स्थित कोविड सेन्टर में भी एक व्यक्ति की मौत सुबह में हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें