ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसालंबित एरियर भुगतान के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन

लंबित एरियर भुगतान के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन

सहरसा, नगर संवाददाता विभिन्न प्रकार के लंबित एरियर भुगतान की मांग को लेकर...

लंबित एरियर भुगतान के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाThu, 22 Jul 2021 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

सहरसा, नगर संवाददाता

विभिन्न प्रकार के लंबित एरियर भुगतान की मांग को लेकर टीईटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ द्वारा डीएम को ज्ञञाप सौंपा गया। जिलाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि जिले के सभी नव प्रशिक्षित शिक्षकों के बकाया एरियर का भुगतान ढाई वर्ष बीत जाने के बावजूद भी अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को संघ द्वारा अपने मांग पत्र के माध्यम से लंबित समस्याओं एवं बकाया भुगतान के बारे में अवगत कराया गया है।विभिन्न प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी लंबित एरियर के भुगतान के लिए आग्रह किया गया।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सौर बाजार को भी कई बार शिक्षकों के समस्याओं के संबंध में मांग पत्र दिया गया।लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।उन्होंने कहा कि नव प्रशिक्षित शिक्षकों का अंतर वेतन जनवरी 2019 से अब तक बकाया है। डीएम को सौर बाजार एवं सोनवर्षा प्रखंड का दो प्रतिशत डीए भुगतान, तीन प्रतिशत इंक्रीमेंट का भुगतान, सप्तम वेतन एरियर में चार हजार से दस हजार तक की कटौती का भुगतान, शिक्षकों के इपीएफ खाता में त्रुटिपूर्ण प्रविष्ट में सुधार, स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के अंतर वेतन भुगतान को लेकर ज्ञापन दिया गया है। मौके पर सरोज कुमार, भूपेंद्र कुमार साह, कश्यप कुमार वात्सल्य, रविंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें