Massive Kanwar Yatra at Baba Nakuleshwar Temple Devotees Celebrate with Sacred Ganga Water 162 फीट का कांवर गंगाजल सहित बाबा नकुलेश्वर को चढ़ाया, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsMassive Kanwar Yatra at Baba Nakuleshwar Temple Devotees Celebrate with Sacred Ganga Water

162 फीट का कांवर गंगाजल सहित बाबा नकुलेश्वर को चढ़ाया

सोमवार को मुंगेर में गंगा घाट से पवित्र जल भरकर सैकड़ों महिला व पुरुष कांवरियों का जत्था बाबा नकुलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा। इस दौरान कांवरियों ने डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए जलाभिषेक किया। सावन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 23 Sep 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on
162 फीट का कांवर गंगाजल सहित बाबा नकुलेश्वर को चढ़ाया

महिषी एक संवाददाता । सोमवार को मुंगेर छर्रा पट्टी गंगा घाट से गंगा नदी का पवित्र जल 162 फीट लम्बे कांवर में भरकर सैकड़ों महिला व पुरूष कांवरियों का जत्था प्रखण्ड के नाकुच स्थित प्रसिद्ध बाबा नकुलेश्वर महादेव मन्दिर पहुंचे और बाबा को जलाभिषेक किया। इस यात्रा के दौरान डीजे की धुन पर नाचते गाते कांवरियों का जत्था चल रहा था, जिसे देखने लोगों की भीड़ सड़क किनारे कतारबद्ध थी। कांवरियों का जत्था छर्रा पट्टी से नाकुच आने के दौरान जिस गांव के पास से गुजरती थी वहां बोल बम के जयघोष से ग्रामीण वातावरण शिवमय हो उठता था। लोगों ने कहा कि सावन के महीना में बाबा नकुलेश्वर के दरबार में कांवरियों की अपार भीड़ लगती है।

कहा जाता है कि बाबा के दरबार में आज भी सच्चे मन से मुराद लेकर पहुंचने वालों की मुरादे पूरी होती है। क्षेत्रीय लोगों ने कांवर यात्रा के माध्यम से कोसी क्षेत्र के इस प्रसिद्ध प्राचीन शिव स्थल को पर्यटक क्षेत्र के रूप विकसित करते की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।