Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाMany people 39 s houses were destroyed due to the storm

आंधी तूफान आने से कई लोगों का टूटा घर

सौरबाजार संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के तिरी पंचायत स्थित बड़ाही गांव में गुरुवार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाFri, 2 Aug 2024 07:30 PM
हमें फॉलो करें

सौरबाजार संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के तिरी पंचायत स्थित बड़ाही गांव में गुरुवार की संध्या तेज आंधी तूफान आने के कारण कई लोगों के एस्बेस्टस वाला घर समेत उसका घर टूट कर नीचे गिर गया है। जिससे लोगों को रहन-सहन में काफी परेशानी हो रही है। मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि नंदन यादव, कुमोद यादव, प्रमोद यादव, आमोद यादव जो सभी एक ही आंगन में रहते थे सभी का आवासीय घर के ऊपर से एस्बेस्टस सहित बांस का ठाठ घर पर से उड़ कर नीचे गिरकर चकनाचूर हो गया है जिससे इन सभी परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ति परिवार ने बताया कि हम लोग लोगों को अब रहने के लिए दूसरा कोई घर नहीं है इसीलिए हमलोगों को सरकार से आपदा से मिलने वाले सहायता दी जाए ताकि हमलोग अपना घर का ठीक कर सके । इस मौके पर मुखिया हरि नंदन यादव, नवल किशोर यादव, रामप्रवेश यादव सहित अन्य ने परिवार से मिलकर अंचलाधिकारी को इसकी सूचना दिया है।

इस संबंध में अंचलाधिकारी विद्याचरण ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें