ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसामैथिली वेब सीरीज में मचा रहे धमाल

मैथिली वेब सीरीज में मचा रहे धमाल

सहरसा। मैथिली वेब सीरीज में अभिनेता नवीन व आदर्श धमाल मचा रहे हैं। मैथिली...

मैथिली वेब सीरीज में मचा रहे धमाल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहरसाWed, 01 Nov 2023 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

सहरसा। मैथिली वेब सीरीज में अभिनेता नवीन व आदर्श धमाल मचा रहे हैं। मैथिली भाषा की पहली वेब सीरीज नून रोटी 27 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया है। दर्शक काफी इसे पसंद कर रहे हैं। अपनी मिथिलांचल भाषा में सीरीज को देखकर दर्शक काफी खुश नजर आ रहे है।
सोशल मीडिया पर वेब सीरीज नून रोटी की खूब चर्चा हो रही है।शहर के दो अभिनेता भी वेब सीरीज से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। है। अपनी लघु फिल्मों से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले फिल्मकार व अभिनेता नवीन यादव सहित शहर के आदर्श भारद्वाज इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं। वेब सीरीज नून रोटी में बेरोजगारी, राजनीत, यूथ, स्टार्टअप, नौकरी जैसे तमाम मुद्दों को सम्मिलित किया गया है।

वेब सीरीज नून में आदर्श भारद्वाज मुख्य किरदार गतिज की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं डिलीवरी बॉय के किरदार में नवीन यादव दर्शक का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। नून रोटी में अपने अभिनय की लोहा मनवा रहे अभिनेता नवीन यादव व आदर्श भारद्वाज की पहली वेब सीरीज है। साथ ही मैथिली भाषा की भी यह पहली वेब सीरीज है। वेब सीरीज के राइटर व डायरेक्टर विकास झा कहते हैं कि मिथिला बिहार के समाज में सरकारी नौकरी के प्रति एक अलग आकर्षण है। स्व रौजगार, व्यवसाय इत्यादि की बात करने पर अभिभावक अपने बच्चों से विमुख हो जाते हैं। इस विषय पर गंभीर बहस होते हुए देखा जा सकता है।आदर्श भारद्वाज व नवीन यादव अपने अभिनय जीवन की शुरुवात थिएटर से किया था। आज फिल्मों और वेब सीरीज अपने अभिनय से शहर का नाम रौशन कर रहे हैं। वेब सीरीज में महिषी मंडन भारती आश्रम में कुछ दृश्य का फिल्मांकन भी किया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें