Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाMahishi to Host Grand Ugratara Festival 2024 Committees Formed for Smooth Execution

तैयारी: उग्रतारा महोत्सव का होगा भव्य आयोजन

सहरसा जिले के महिषी में उग्रतारा महोत्सव 2024 के आयोजन के लिए बैठक हुई। 4 से 6 अक्टूबर तक भव्य आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन हुआ। समितियों को आगामी 2-3 दिनों में कार्ययोजना प्रस्तुत करने का...

तैयारी: उग्रतारा महोत्सव का होगा भव्य आयोजन
Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 31 Aug 2024 08:20 PM
हमें फॉलो करें

सहरसा। जिले के महिषी में श्री उग्रतारा महोत्सव,2024 आयोजन को लेकर बैठक हुई। शनिवार को अपर समाहर्ता ज्योति कुमार की अध्यक्षता में विस्तृत चर्चा की गई। समीक्षोपरांत निर्णय लिया गया उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन भव्य तरीके से 4 से 6 अक्टूबर तक किया जाना प्रस्तावित है।प्रस्तावित सांस्कृतिक कार्यक्रम के सुचारु आयोजन को लेकर आवश्यक पूर्व तैयारियो हेतु कमिटी गठन का निर्णय लिया गया है।

जिसमें मुख्य पंडाल एवम मंच निर्माण वो सजावट समिति, स्वास्थ्य, सफाई, पेयजल, बिजली व्यवस्था संबंधित समिति, आवासन, आतिथ्य सत्कार, स्वागत एवम वाहन व्यवस्था समिति, प्रचार प्रसार समिति, विधि व्यवस्था समिति, वित्तीय प्रबंधन समिति, सरकारी स्टॉल समिति, स्मारिका संपादक समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, सेमिनार वाद विवाद समिति का गठन किया गया। सभी समितियों को आगामी दो से तीन दिनों में निर्धारित कार्य के सुचारु निर्वहन संबंधित कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। विभिन्न विभागों के सौजन्य से स्टॉल संस्थापित किए जायेंगे।

विचारोपरांत लिए गए निर्णय के अनुसार स्मारिका हेतु आलेख 15 सितंबर तक आमंत्रित किए गए है। बैठक में नगर आयुक्त मुमुक्षु चौधरी,वरीय उपसमाहर्ता अमित कुमार, एसडीपीओ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता नजारत सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें