महिषी | एक संवाददाता
महिषी नये साल के पिकनिक के लिए एक पिटारा है, जहां धर्मस्थलियों के साथ पिकनिक स्पॉट के लिए कई रमणीक स्थल भी उपलब्ध है। नए साल की खुशियां माननेवालों के लिए यह अनुपम भेंट माना जाता है।
यहां एकओर जहां सिद्धपीठ उग्रतारास्थान, बाबा कारु मंदिर, सूर्य मंदिर, नाकुचेश्वर महादेव मंदिर जैसे धर्मस्थली के साथ महामीमांसक मण्डन- भारती तथा स्व. राजकमल की जन्मभूमि है, वहीं कोसी नदी पर बना महासेतु सहित कोसी नदी का बालूमय रेगिस्तानी मैदान पिकनिक के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु है। नये साल की पहली तारीख को अहले सुबह से ही लोगों की टोलियां यहां पहुंचने लगती है। देर शाम तक आने वाले लोगों के आवश्यक सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन सहित ग्रामीण युवक तैयार रहते हैं। तंत्र साधना के केन्द्र बिन्दु के रूप में चर्चित महामुनि वशिष्ठ की आराधिता उग्रतारा इच्छित मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली देवी के रूप में जानी जाती है।