गुरूवार को बैजनाथपुर सोनबर्षा मुख्य मार्ग पर डीएल कॉलेज के पास सड़क जाम कर महादलित समुदाय के लोगों ने रास्ते की मांग की। घूरन राम के नेतृत्व में दर्जनों महादलित समुदाय से जुड़े लोगों ने कहा कि हम लोगों को मुख्य सड़क से अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं है बगल में कृष्ण कुमार शर्मा के निजी जमीन होकर हम लोग वर्षों से आते जाते हैं। जिस होकर वह आने जाने में रोक लगा दिया है। हम लोगों के पास अब कोई दूसरा रास्ता नहीं रहने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कई बार अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष से भी रास्ता की मांग को लेकर के गुहार लगा चुके हैं लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की जा सकती है। इधर कृष्ण कुमार शर्मा का कहना है कि यह मेरी निजी जमीन है महादलित टोला में जाने के लिए बगल से रास्ता बनी है यह लोग जबरदस्ती मेरे जमीन को हड़प कर सड़क बनवाना चाह रहे हैं। ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि यह जमीन कृष्ण कुमार शर्मा का है जिस होकर यह लोग रास्ते की मांग कर रही है ।बेवजह सड़क जाम किया गया है यह सामाजिक स्तर का मामला है रास्ता जमींदार से सामाजिक स्तर पर लिया जा सकता है जबरदस्ती रहतारास्ता लेने का कोई औचित्य नहीं है।