Local Villagers Protest Against HT Wire Installation Over Homes and Pond in Bangawan घर के ऊपर से एचटी तार गुजारने का विरोध, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsLocal Villagers Protest Against HT Wire Installation Over Homes and Pond in Bangawan

घर के ऊपर से एचटी तार गुजारने का विरोध

बनगांव में स्थानीय ग्रामीणों ने घर और तालाब के ऊपर एच टी तार लगाने के खिलाफ विरोध जताया है। उनका कहना है कि इससे कई बार आग लगने और मछलियों के मरने की घटनाएं हुई हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 31 Dec 2024 12:48 AM
share Share
Follow Us on
घर के ऊपर से एचटी तार गुजारने का विरोध

कहरा, एक संवाददाता। बनगांव थाना चौक के समीप घर एवं तालाब के ऊपर से जबरन एच टी तार लगाने के प्रयास किए जाने के बिरुद्ध स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए नहीं लगवाने की मांग की है। इन ग्रामीणों के अनुसार पूर्व में नया बाजार से कनेक्शन होने के कारण घर एवं तालाब के ऊपर से 11 हजार लाइन बनगांव लाया जाता है। इस क्रम में तार टूटने से कई बार घर में आग लगने से काफी नुकसान हुआ। वहीं घर के पुरब स्थित तालाब में प्रत्येक दिन तीन सौ से ज्यादे लोग स्नान करते है। दो वर्ष पूर्व एच टी तार टूटने से तालाब में चार क्विंटल से ज्यादे मछली मरकर बर्वाद हो गया था। संयोग वश तभी कोई स्नान नहीं कर रहा था। उस वक्त विभागीय वरीय पदाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि बलहा - गढ़िया में बिद्युत उपकेंन्द्र चालु होने के बाद घर एवं तालाब के ऊपर से एच टी तार हटवा दिया जाएगा। अब जबकि बलहा - गढ़िया में बिद्युत उपकेंन्द्र चालु होने के बाद घर एवं तालाब के पुरब दिशा से बरियाही फीडर एवं पश्चिम से बनगांव फीडर की लाइन गुजरती है। ऐसी हालत में घर एवं अतिव्यस्त तालाब के ऊपर से एच टी तार गुजरवाना उचित नहीं प्रतीत हो रहा है।

दो दिन पूर्व एन एच आई के ठीकेदार द्वारा यहीं बेवजह पोल शिपटिंग के क्रम में ट्रेक्टर पलटने एवं लोहे का पोल गिरने से एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में घर मालिक अशोक

रजक का हजारों रुपए का समान क्षति हुआ।

फिर भी बिजली विभाग के दबाव में प्रत्येक दिन पुन: पोल गाड़ घर एवं तालाब के ऊपर से एच टी तार लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस संबंध में जेई से बात करने पर बताया कि पोल शिपटिंग का कार्य एन एच आई का है। स्थानीय ग्रामीणों ने स्थलीय जांच कर उचित निर्णय लेने की मांग बिद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारी से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।