ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसाशराबबंदी का होगा सख्ती से अनुपालन

शराबबंदी का होगा सख्ती से अनुपालन

फलका। संवाद सूत्र फलका प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के सभागार...

शराबबंदी का होगा सख्ती से अनुपालन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहरसाMon, 13 Dec 2021 05:03 PM
ऐप पर पढ़ें

फलका। संवाद सूत्र

फलका प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के सभागार में एसडीओ ओमी शंकर शरण की अध्यक्षता में शराबबंदी की सफलता को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में सर्वप्रथम मद्य निषेध के मद्देनजर सूचना संकलन में चौकीदार के साथ-साथ जीविका दीदी, आंगनबाडी़ सेविका, आशा कार्यकर्ता व विकास मित्र भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

आयोजित बैठक में एसडीओ ने धरातल पर शराबबंदी को सफल बनाने हेतु जीविका दीदी को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि यदि उनके क्षेत्र में कोई शराब पीता है या शराब की खरीद बिक्री करता है तो इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देनी होगी साथ ही उनके पति भी अपने घरों या बाहर शराब पीते हैं तो भी इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देनी होगी ताकि शराबबंदी को धरातल पर सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा सके। बैठक में उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर घरों में जीविका से जुड़ी महिलाएं हैं। इसलिए जीविका से जुड़ी महिलाओं को शराबबंदी की सफलता के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि आज भी समाज में देशी चुलाई शराब बनाया जाता है। इसे हमें बन्द कराना होगा इसके लिये हम सभी को एकजुट होकर प्रशासन का सहयोग करना होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि शराब का व्यवसाय को छेड़कर आप स्वंय सहायता समूह से जुड़कर वैसे लोग जीविका समूह से कर्ज लेकर दुसरा व्यवसाय कर बेहतर जीवन यापन कर सकते हैं। साथ ही मद्य निषेद्य क्रियान्वयन को लेकर सभी को शपथ भी दिलाई गई। इसी दौरान एसडीपीओ ओम प्रकाश ने कहा कि शराब बेचने व पीने वाले का सूचना देने वाले लोगों का नाम गुप्त रखा जायेगा, इसालिये आपलोग बेहिचक सूचना दें। आगे बताया कि शराब को लेकर किसी को कोई कठिनाई हो तो इसकी जानकारी टोल फ्री नम्बर पर दें। आगे कहा कि शराब बेचने वाले व शराब पीने वाले का नाम गुंडा पंजी में शामिल किया जायेगा, शराब बेचने व पीने वाले अगर गिरफ्तार होते हैं तो उनके विरूद्ध कार्यवाई के साथ साथ स्थानीय थाना के गुंडा पंजी में नाम दर्ज किया जायेगा, जिससे उनके परिवार या उन्हें नौकरी वगैरह में काफी दिक्कते होगी। क्योंकि वैसे लोगों या उनके परिवार के लोगों को चरित्र प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जायेगा। जीविका दीदी को वैक्सीनेशन कार्य में सक्रियता के साथ काम करने के लिए भी आवश्यक कई दिशा निर्देश दिए। डीपीएम ने कहा के किसी भी कानून सही ठंग से लागू तभी होता है जब तक हम और आप सभी जनता, प्रतिनिधियों का सहयोग नहीं मिलेगा। इसलिये मद्य निषेद से संबंधित कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है। मौके पर बीडीओ मधु कुमारी ने मौजूद जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता व विकास मित्र आदि को संबोधित करते हुए कहा कि शराबबंदी की सफलता के लिए ग्रामीण स्तर पर आपका आगे आना सराहनीय कदम साबित होगा। मौके पर फलका थानाध्यक्ष उमेश पासवान, पोठिया ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार राय, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, सीओ दिवाकर कुमार, राजस्व अधिकारी आरिफ हुसैन,स्वास्थ लेखा प्रबंधक पवन कुमार, सीडीपीओ सहित संबंधित पदाधिकारी, सीडीपीओ उषा किरण, बीआरपी खलीलुर्रहमान, कर्मी जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, विकास मित्र, आंगनवाड़ी सेविका स्वच्छता ग्राही मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें