शराब कारोबारी व 10 शराबी गिरफ्तार
महुआ बाजार । बसनही पुलिस ने रविवार को अलग अलग जगह से 12 शराब कारोबारियों

महुआ बाजार । बसनही पुलिस ने रविवार को अलग अलग जगह से 12 शराब कारोबारियों एवं शराब सेवन करने वालों को गिरफ्तार किया है। ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच में 10 लोगों के शरीर में अल्कोहल की मात्रा पाई गई। सभी की पहचान अरुण सादा, रितेश कुमार, गणेश कुमार उर्फ गोनेर कुमार, बरजीत कुमार, अमीन कुमार, सुरेन्द सादा, अनील चौधरी, अक्षय झा, अविनाश कुमार मिश्रा, मनोज चौधरी हैं। वहीं सहसोल निवासी निर्बुद्धी साह को लगभग 10 लीटर अवैध देसी शराब के साथ उसके घर से बरामद किया गया। वहीं स्थाई वारंटी बथनाहा निवासी मोहम्मद अनवर मियां का पुत्र मोहम्मद जलील को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि सभी लोगो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।