Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाLand Dispute in Kahra Bahiyar 6 Arrested by Patarghat Police

जमीन विवाद में मारपीट, छह हिरासत में

धबौली पश्चिमी के कहरा बहियार में जमीन विवाद हुआ, पतरघट पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए 6 लोगों को हिरासत में लिया।

जमीन विवाद में मारपीट, छह हिरासत में
Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 5 Aug 2024 07:27 PM
हमें फॉलो करें

पतरघट, एक संवाददाता। धबौली पश्चिमी के कहरा बहियार में दो पक्षों के बीच रविवार को हुई जमीन विवाद में पतरघट पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज करते दोनों पक्षों के 6 लोगों को हिरासत में लेकर न्यायिक हिरासत में भेजा है। थाना अध्यक्ष पुनि प्रभाकर भारती ने बताया कि धबौली पश्चिमी के कहरा बहियार में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना को लेकर एक पक्ष के कपिलेश्वर साह के आवेदन पर पतरघट थाना कांड संख्या 157/24 एवं दुसरे पक्ष के बब्लू यादव उर्फ बब्लू कुमार के आवेदन पर पतरघट थाना कांड संख्या 158/24 दर्ज किया गया। तथा पुअनि दयानंद सिंह द्वारा एक पक्ष के नामजद मदनपुर निवासी विकास कुमार, संजित कुमार, डोमी साह, रूपेश कुमार साह एवं दुसरे पक्ष के बब्लू यादव उर्फ बब्लू कुमार, अरविन्द यादव को गिरफ्तार करते न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें