जमीन विवाद में मारपीट, छह हिरासत में
धबौली पश्चिमी के कहरा बहियार में जमीन विवाद हुआ, पतरघट पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए 6 लोगों को हिरासत में लिया।
पतरघट, एक संवाददाता। धबौली पश्चिमी के कहरा बहियार में दो पक्षों के बीच रविवार को हुई जमीन विवाद में पतरघट पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज करते दोनों पक्षों के 6 लोगों को हिरासत में लेकर न्यायिक हिरासत में भेजा है। थाना अध्यक्ष पुनि प्रभाकर भारती ने बताया कि धबौली पश्चिमी के कहरा बहियार में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना को लेकर एक पक्ष के कपिलेश्वर साह के आवेदन पर पतरघट थाना कांड संख्या 157/24 एवं दुसरे पक्ष के बब्लू यादव उर्फ बब्लू कुमार के आवेदन पर पतरघट थाना कांड संख्या 158/24 दर्ज किया गया। तथा पुअनि दयानंद सिंह द्वारा एक पक्ष के नामजद मदनपुर निवासी विकास कुमार, संजित कुमार, डोमी साह, रूपेश कुमार साह एवं दुसरे पक्ष के बब्लू यादव उर्फ बब्लू कुमार, अरविन्द यादव को गिरफ्तार करते न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।