ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासहरसा में ट्रक की चपेट में आने से मजदूर की मौत

सहरसा में ट्रक की चपेट में आने से मजदूर की मौत

सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक समीप ट्रक की चपेट में आने से मंगलवार की सुबह एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक संतोष कुमार चौधरी शहर के बटराहा वार्ड 26 का निवासी था। वह अपनी...

सहरसा में ट्रक की चपेट में आने से मजदूर की मौत
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाWed, 19 Feb 2020 03:44 AM
ऐप पर पढ़ें

सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक समीप ट्रक की चपेट में आने से मंगलवार की सुबह एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक संतोष कुमार चौधरी शहर के बटराहा वार्ड 26 का निवासी था। वह अपनी साइकिल से चांदनी चौक से अपना काम कर वापस घर आ रहा था। इसी दौरान वह यूपी 13 सी 1311 ट्रक की चपेट में आ गया। ठोकर लगने से जख्मी होने की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर लोगों ने होटल समीप ट्रक को घेर लिया। हालांकि गाड़ी का चालक व खलासी मौका देखकर भागने में कामयाब रहा। लोग ट्रक को घेरे रहे। लोगों के आक्रोशित होने की जानकारी मिलने पर सदर थानाध्यक्ष राजमणी घटनास्थल पहुंचकर ट्रक को जब्त कर थाना लाया। क्षतिग्रस्त साइकिल को भी थाना लाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सड़क दुर्घटना में मौत की जानकारी मिलते ही युवक के परिजनों में हाहाकार मच गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व परिजन सदर अस्पताल में मौजूद रहे। मौके पर नगर परिषद उप सभापति उमेश यादव, वार्ड पार्षद कारी सहनी सहित अन्य मौजूद थे। लोगों ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने और ट्रक चालक व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।जानकारी हो की पिछले तीन वर्षों के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तीन सौ अधिक सड़क दुर्घटना हुई है। ये आंकड़े वह है जो विभिन्न थानों में दर्ज हुई है। जबकि सैकड़ों की संख्या में ऐसे मामले भी हैं जो दर्ज नहीं हुए हैं। बीते तीन वर्षों के आकड़ों के अनुसार वर्ष 2017 में 116, वर्ष 2018 में 117, वर्ष 2019 में 67 सड़क दुर्घटनाएं हुई। जबकि वर्ष 2017 में 67, वर्ष 2018 में 83, वर्ष 2019 में 71 लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें