ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसाएन-6 स्पर पर कोसी नदी के पानी दबाव हुआ कम

एन-6 स्पर पर कोसी नदी के पानी दबाव हुआ कम

पूर्वी तटबंध के 78.60 किमी स्थित एन-6 स्पर पर नदी के दबाव का कहर शुक्रवार को शांत रहा। इससे अभियंताओं ने राहत की सांस ली। इस बीच नदी का जलस्तर कम रहने के कारण एन-6 स्पर के नोज सहित अप एवं डाउन...

एन-6 स्पर पर कोसी नदी के पानी दबाव हुआ कम
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाFri, 14 Jul 2017 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वी तटबंध के 78.60 किमी स्थित एन-6 स्पर पर नदी के दबाव का कहर शुक्रवार को शांत रहा। इससे अभियंताओं ने राहत की सांस ली। इस बीच नदी का जलस्तर कम रहने के कारण एन-6 स्पर के नोज सहित अप एवं डाउन स्ट्रीम में दबाव का कहर पूरी तरह नियंत्रण में है। विगत दो दिनों से बचाव संबंधी बाढ़ संघर्षात्मक कार्य ठप्प है। ईई एग्जक्यूटिव इंजीनियर राम सुरेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 8 बजे सुबर में बैरेज के डाउन स्ट्रीम में 1.46550 लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज रिकॉर्ड किया गया। जबकि बराह में 0.86000 लाख क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया। उन्होंने कहा कि 78.60 किमी स्पर पूरी तरह शांत एवं नियंत्रण में है। वैसे धारा कब किस तरफ बदलेगी, कहना कठिन है। जल संसाधन विभाग के अभियंता स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहे हैं। फ्लड फाइटिंग फोर्स के चैयरमेन महेंद्र चौधरी ने बताया कि पूर्वी तटबंध के 40 से 125 किमी तक तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है। स्पर पर कोई खतरा नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें