किशनगंज : पेट्रोल पंप पर रुपये लूट के उद्भेदन के लिए एसआईटी गठित
किशनगंज। कार्यालय संवाददाता कोचाधामन थाना क्षेत्र के रहमतपारा चौक के समीप शहनाज फ्यूल सेंटर...

किशनगंज। कार्यालय संवाददाता
कोचाधामन थाना क्षेत्र के रहमतपारा चौक के समीप शहनाज फ्यूल सेंटर में हथियार बंद नकाबपोश अपराधियों के द्वारा रविवार की रात 5 लाख 90 हजार रुपये की लूट की घटना के बाद पुलिस एक्शन मोड में है। पेट्रोल पंप में रुपये लूट की घटना का जल्द उद्भेदन के लिए एसपी कुमार आशीष ने एसआईटी का गठन किया है तथा निर्देश दिया है कि जल्द पेट्रोल पंप पर हुए लूट की
घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। सोमवार की दोपहर एसपी कुमार आशीष रहमतपारा स्तिथ पेट्रोल पंप पर पहुंच पीड़ित पेट्रोल पंप मालिक सरवर आलम (राजद जिलाध्यक्ष) व कर्मियों से लूट की इस घटना को लेकर विस्तृत जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द इस मामले का उदभेदन करवाने का आश्वासन दिया ।
