खगड़िया : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल
गोगरी। एक संवाददाता गोगरी थाना अंतर्गत फतेहपुर गांव के पास सोमवार को मुख्य सड़क...

गोगरी। एक संवाददाता
गोगरी थाना अंतर्गत फतेहपुर गांव के पास सोमवार को मुख्य सड़क पर हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक को मौत हो गई। वही दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तीनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया। जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृत युवक गोगरी नगर परिषद के वार्ड नंबर 12 चकयूसुफ़ मुहल्ले के रहने वाले मो. अयूब अली के 29 वर्षीय पुत्र मो. साहेब अली बताए जा रहे हैं। वही घायलों में चकयुसुफ़ गांव के मो. शोकत अली एवं मो. खुर्शीद के रूप में पहचान हुई। दोनों घायलों का रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया गया कि तीनों युवक जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत मड़ैया से बारात से वापस घर लौट रहे थे। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
