ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसाट्रक फंसने से घंटों लगा रहा जाम, लोग रहे परेशान

ट्रक फंसने से घंटों लगा रहा जाम, लोग रहे परेशान

सहरसा-दरभंगा मुख्य मार्ग में बनगांव के समीप सोमवार के रात सड़क पर एक ट्रक की गुल्ला टूटने से वाहनो की घण्टों जाम लगा...

ट्रक फंसने से घंटों लगा रहा जाम, लोग रहे परेशान
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाWed, 07 Oct 2020 03:45 AM
ऐप पर पढ़ें

सहरसा-दरभंगा मुख्य मार्ग में बनगांव के समीप सोमवार के रात सड़क पर एक ट्रक की गुल्ला टूटने से वाहनो की घण्टों जाम लगा रहा। इस कारण करीब दस घण्टा से ज्यादे समय तक इस रास्ते वाहनों की आवागमन वाधित रहा। मार्ग में बनगांव चौक से सहरसा तथा सुपौल तथा पश्चिम भी सौ से ज्यादे वाहन की लंबी कतार लगा रहा। मंगलवार के दोपहर आवागमन बहाल हुआ।

बड़ी वाहन का तो आवागमन पूर्णत: वाधित रहा। लेकिन छोटे चार पहिया वाहन पंचायत विभाजन सहित ग्रामीण पथ के रास्ते परिचालन करने से गांव के विभिन्न रास्तों में भी घण्टों जाम सा हालत रहने से ग्रामीणों को भी दैनिक कार्य निपटाने में काफी परेशानी हुआ।दुखद तथ्य यह है कि जिला प्रशासन व पीडब्लूडी विभाग द्वारा न तो सड़क चौड़ीकरण और न ही बायपास निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के बदले अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। जबकि इस रास्ते वाहनों की संख्या में नित्य बृद्धि हो रहा है।ऐसी हालत में अब शहर के साथ ही बनगांव में भी ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें