बीस सूत्री की बैठक में सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं पर प्रमुखता से उठाए मुद्दे
सलखुआ में बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक हुई जिसमें सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास योजना, नलजल, मनरेगा और बिजली आपूर्ति सहित कई मुद्दों पर अधिकारियों को घेरा। सांसद प्रतिनिधि ने अधिकारियों से तीखे...

सलखुआ, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को बीस सूत्री कार्यक्रम की पहली बैठक बीस सूत्री अध्यक्ष ललन कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजन हुआ। बैठक में सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायतीराज, नलजल, मनरेगा, आवास योजना, बिजली आपूर्ति, शिविर के नाम पर खानापूर्ति, डॉ अम्बेडकर समग्र अभियान के तहत लगने वाले शिविर में पदाधिकारी व अधिकांश विभाग के कर्मी की अनुपस्तिथ रहने आदि मुद्दों पर सवाल खड़ा करते अधिकारियों को घेरा। बैठक में सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र से जुड़ी कई अनियमितता का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। सदस्यों ने पीएम आवास, पंचायतों में नल-जल योजना के ठप रहने व शुद्ध पेयजल की समस्या, मनरेगा जॉब कार्ड, बुनियादी केंद्र, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड में नाम गरबरी, सीएचसी सलखुआ व अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र कबीरा अस्पताल में चिकित्सक की कमी, साथ ही अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र में पेयजल समस्या, बिजली विभाग से जुड़ी कई शिकायत के साथ कनीय अभियंता द्वारा फोन रिसीव नहीं करने, सलखुआ पंचायत के हरिजन टोला में बासगीत पर्चा मिलने के बाबजूद गढ्ढेनुमा जमीन मिलने के कारण घर बनाने में समस्या, मध्य विद्यालय गोरियारी में सोचालय निर्माण कार्य के चार साल बाद राशि का उठाव नहीं होने आदि मुद्दों को उठाया।
वहीं कार्यक्रम में मौजूद सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने तीखे सवालों से अधिकारियों को घेरते हुए कहा कि इन दिनों शिकायत मिल रही है कि ड्रा अम्बेडकर समग्र अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविर में पदाधिकारी व अधिकाँश कर्मी शिविर में नहीं पहुँचते हैं, जिसपर सचिव सह बीडीओ मधु कुमारी ने बतायी की विकास मित्र व शिविर पदाधिकारी द्वारा लेटर तैयार कर जो भी उपस्थित और अनुपस्थित रहते हैं वो साइट पर अपलोड किया जाता है। वहीं सांसद प्रतिनिधि ने शिक्षा पदाधिकारी से सवाल खड़ा करते कहा कि सितुआहा पंचायत के एनपीएस कोतवलीया में आज भी टीन के चदरेनुमा स्कूल में बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं आखिर भवन निर्माण कब होगी, वहीं मुखिया रणवीर कुमार, पूर्व मुखिया साधुशरण, सदस्य रमन कुमार, तकी अहमद सहित अन्य सदस्यों ने प्रमुखता से कई सवाल खड़े किये जिसपर विभागीय अधिकारियों ने सदस्यों के सभी सवालों के उत्तर देने का प्रयास किया। वहीं सांसद प्रतिनिधि ने चल रही बैठक के बीच से ही मनरेगा के कर्मी के गायब होने पर बैठक का उलंघन करने पर नाराजगी जाहिर की। मौके पर सचिव सह बीडीओ मधु कुमारी, प्रखंड प्रमुख सरिता संगम, सीओ पुष्पांजलि कुमारी, सीडीपीओ श्वेता प्रसाद, बीईओ सविता कुमारी, पशु पालन पदाधिकारी नवीन कुमार, कृषि पदाधिकारी केदार राय, सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजीव कुमार, गौसपुर पीएनबी शाखा प्रबंधक मुरारी कुमार सिंह, बीपीआरओ कैलाश कुमार, बीपीएम जीविका पवन कुमार, जेई राजीव कुमार बिजली विभाग, अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष रणवीर कुमार यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, रमन कुमार, जैनेन्द्र, वीरेन्द्र कुमार, मिथलेश भगत सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।