ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसानाला निर्माण में तेजी लाने का निर्देश

नाला निर्माण में तेजी लाने का निर्देश

योगदान के दूसरे दिन ही शहर की समस्या को देखने नवपदस्थापित डीएम निकल पड़ी। शनिवार की सुबह हनुमान चौक से विद्यापति नगर मोहल्ले स्थित रेलवे ढाला तक पैदल चलकर नाला निर्माण कार्य का हाल...

नाला निर्माण में तेजी लाने का निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाSun, 06 May 2018 12:28 AM
ऐप पर पढ़ें

योगदान के दूसरे दिन ही शहर की समस्या को देखने नवपदस्थापित डीएम निकल पड़ी। शनिवार की सुबह हनुमान चौक से विद्यापति नगर मोहल्ले स्थित रेलवे ढाला तक पैदल चलकर नाला निर्माण कार्य का हाल लिया।

डीएम डॉ. शैलजा शर्मा से कार्यएजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि चार किमी नाला निर्माण 15 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। अबतक डेढ़ किमी की दूरी में नाला बना लिया गया है। डीएम ने प्रोजेक्ट मैनेजर को मजदूरों की संख्या बढ़ाकर तेजी से नाला निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि 15 जून से बरसात की अवधि निर्धारित है लेकिन समय पूर्व भी बरसात होने लगे इससे इंकार नहीं किया जा सकता। इस कारण नाला निर्माण में गति लाते दिन-रात गुणवत्तापूर्ण कार्य कराएं।जहां नाला नहीं बन रहा वहां वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कच्चा नाला भी बनाना शुरू कर दें। नाला निर्माण वाली जगहों में बाधक बने करीब आठ बिजली पोल हटाने, पीडब्ल्यूडी रोड विभाग और रेल विभाग से सड़क कटिंग की अनुमति नहीं मिलने से हो रही समस्या से नप कार्यपालक पदाधिकारी ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कराया। डीएम ने पंचवटी चौक के बाद सर्वा ढाला तक पहुंचकर सड़क कटिंग व पानी निकासी व्यवस्था का जायजा लिया। उनके साथ सदर एसडीओ शंभूनाथ झा, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी नीलाभ कृष्ण सहित कार्यएजेंसी चरित्र इंफ्रास्ट्रक्चर हैदराबाद के प्रोजेक्ट मैनेजर राघवेन्द्र रेड्डी, प्रोजेक्ट इंचार्ज श्रीहरि रेड्डी, स्टेनो संतोष कुजूर, प्रवेश चौधरी थे।

ह्यूम पाइप लगाकर नाला की पानी की निकासी कराने का डीएम ने निर्देश दिया। इसके बाद कार्यएजेंसी ने बताया कि निर्देश के मुताबिक करीब 300 मीटर दूरी में ह्यूम पाइप लगाया जाएगा। पॉलीटेक्निक रेलवे ढाला के पास 50 मीटर में चार मीटर चौड़ा नाला बनाया जाएगा। 25 एचपी मोटरपम्प लगाकर पॉलीटेक्निक ढाला के पास पानी की निकासी कराई जाएगी। डीएम के निर्देश मुताबिक सारे कार्य किए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें