ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसाबिना डायवर्सन के तिलाबे नदी पर बने पुल को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की

बिना डायवर्सन के तिलाबे नदी पर बने पुल को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की

सोनवर्षा प्रखंड को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क में मनौरी चौक के समीप तिलाबे नदी पर स्थित वर्षों से क्षतिग्रस्त पुल पर विभाग द्वारा बिना डायवर्सन बनाए ही बुधवार की शाम पुल के...

बिना डायवर्सन के तिलाबे नदी पर बने पुल को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाWed, 10 Jun 2020 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सोनवर्षा प्रखंड को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क में मनौरी चौक के समीप तिलाबे नदी पर स्थित वर्षों से क्षतिग्रस्त पुल पर विभाग द्वारा बिना डायवर्सन बनाए ही बुधवार की शाम पुल के दोनों तरफ बेरिकेडिंग लगाकर संवेदक द्वारा पुल तोड़ने की प्रक्रिया की जाने लगी। बिना सूचना आवाजाही बंद करने से आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

अब लोगों को नौ किलोमीटर अधिक सफर तय सिमरी बख्तियारपुर जाना पड़ेगा। बुधवार को शादी का दिन रहने के कारण सैकड़ों बरातियों की गाड़ी को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र जाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। पुल को विभाग के द्वारा बिना सूचना के तोड़ने को लेकर किसानों के गोल्डेन कार्ड कहे जाने वाले मक्का फसल बिक्री का हब सोनवर्षा बाजार कहे जाने के कारण सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के किसानों का फसल सोनवर्षा बाजार पहुचंना ठप होने के कारण और भी परेशानी बढ़ गई। इससे क्षेत्र के किसान सहित वाहन चालकों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है।

मालूम हो कि सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र को जोड़ने वाली सुगमा पुल पर वर्षों से आवागमन बाधित है। सोनवर्षा प्रखंड क्षेत्र सहित सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के द्वारा संवेदक के द्वारा बिना डायवर्सन बनाए पुल तोडऩे के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार की सुबह दोनों क्षेत्र के आमजनों द्वारा सोनवर्षा बैजनाथपुर मुख्य मार्ग को जाम कर डायवर्सन बनाने की मांग की जाएगी। बीडीओ कैलाशपति मिश्र ने कहा कि हमें कल सूचना दिया गया था। इस संबंधित विभाग को कनेक्टिंग रुट देने या डायवर्सन बनाने को

कहा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें