ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासूबे में महंगाई व भ्रष्टाचार चरम पर : राजद

सूबे में महंगाई व भ्रष्टाचार चरम पर : राजद

पार्टी के 24 वें स्थापना दिवस पर रविवार को राजद की ओर से केंद्र एवं राज्य सरकार के विफलताओं को लेकर निशाना साधा । राजद कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में साइकिल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया...

सूबे में महंगाई व भ्रष्टाचार चरम पर : राजद
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाSun, 05 Jul 2020 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

पार्टी के 24 वें स्थापना दिवस पर रविवार को राजद की ओर से केंद्र एवं राज्य सरकार के विफलताओं को लेकर निशाना साधा । राजद कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में साइकिल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

स्वास्थ्य विभाग चौपट है।बिहार में रोज करोना बढता जा रहा है लेकिन सरकार को चिंता नहीं है।उसे केवल चुनाव नजर आ रहा है।गरीब मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रहा है। जिसकेे कारण व अन्य राज्य जाने पर मजबूर हैं। सैकड़ों गरीबों को राशन कार्ड नहीं मिला है।राशन में सड़ा चावल दिया जा रहा है।कार्यक्रम में विधायक अरुण कुमार, जिलाध्यक्ष मो ताहिर, सचिव अजय कुमार सिंह, छत्री यादव, गजेंद्र यादव, भरत यादव, उपेंद्र यादव, सुरेश प्रसाद यादव, रंजीत यादव, सुमन सिंह, सुरेश प्रसाद यादव, गोविंद दास, कृष्ण मोहन चौधरी, गुंजन देवी, प्रीतम देवी, कौशल यादव, गंगा प्रसाद राम, श्याम सुंदर यादव, सुमन सिंह, ज्ञानू सिंह, जावेद अनवर चांद, यूसुफ, आजम, रघुनाथ यादव, मुजम्मिल, मुफ्फर, सियाराम सादा, नकीब, रिजवान, मुकेश यादव, सुधीर यादव, हरिनंदन भगत, रामदेव चौपाल, शरीफ रहमान, समर, फरहान खान, मोहिन, सोनू, मिट्ठू, सैफुल, मानेसर शर्मा, रवि रंजन, शिवकांत शर्मा, इलायची शर्मा, पवन शर्मा, श्याम शर्मा, दीपक मेहता सहित अन्य थे ।

सिमरी बख्तियारपुर, से ए.सं. के अुनसार राजद के 24 वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को कार्यकर्ताओं ने सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन चौक से साइकिल रैली निकालकर नगर के मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए पुन: स्टेशन चौक पहुंची। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल सहित दिनचर्या की सामग्री में महंगाई, भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदर्शन किया। मौके पर बरकत अली, अभय कुमार भगत, रितेश रंजन, प्रखंड अध्यक्ष सैयद हेलाल अशरफ, विनोद यादव थे।

पतरघट से ए.सं. के अनुसार तेज नारायण यादव एवं सभी राजदकर्ता साइकिल रेस कर स्थापना दिवस मनाया। रैली में सत्यनारायण यादव, तेजनारायण यादव, रमेश सिंह, उपेन्द्र यादव, भाई दिनेश यादव, राजेन्द्र यादव, विशुनदेव यादव, इन्द्रदेव यादव थे। नवहट्टा में साइकिल रैली में त्रिलोकी पासवान, ठको मुखिय, महेंद्र कुमार झा, तिलकेश्वर भगत, नरेंद्र नारायण सिंह, संतोष कुमार सिंह, शमीम अख्तर उर्फ पप्पू,मो. अंसारुल, सुनील कुमार चौधरी उर्फ पप्पू चौधरी थे।

सत्तर कटैया प्रखण्ड युवा राजद के अध्यक्ष विवेक कुमार रिंकु ने बताया कि साइकिल यात्रा मेनहा, खोनहा, खादीपुर, पदमपुर, कटैया होते हुए सत्तर कटैया पहुंचा। सोनवर्षा में योगेंद्र राम,माधो शर्मा, अनिरुद्ध यादव, श्याम बिहारी केडिया ,रुद्र कुमार राम,रामोतार राम,मंटुन कुमार, कुदुस आलम, विरु कुमार थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें