ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसापत्नी की हत्या कर साली को कराया अपहरण

पत्नी की हत्या कर साली को कराया अपहरण

कुख्यात पति द्वारा 28 वर्षीय पत्नी की हत्या कर साली को अगवा करवाने का मामला प्रकाश में आया...

पत्नी की हत्या कर साली को कराया अपहरण
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाThu, 12 Apr 2018 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

कुख्यात पति द्वारा 28 वर्षीय पत्नी की हत्या कर साली को अगवा करवाने का मामला प्रकाश में आया है। मायके वालों की सूचना पर सिमरी बख्तियारपुर के बलवाहाट ओपी की पुलिस ने भोटिया गांव पहुंच चिता से पत्नी की अधजली लाश को बरामद किया है। मृत महिला के पिता के बयान पर बलवाहाट पुलिस ने हत्या का मामला पति तथा ससुराल वालों पर दर्ज किया है। वहीं सदर थाना क्षेत्र में अगवा की गई साली के पुलिस कांस्टेबल पिता के आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। बताया जाता है कि मधेपुरा जिले सिमराहा (मिठाई) निवासी किसान सुनील सिंह की पुत्री निक्की की शादी बलवाहाट ओपी क्षेत्र के भोटिया निवासी निरंजन सिंह के पुत्र रौशन सिंह से हुई थी। रौशन सिंह नशेड़ी तथा अपराधी प्रवृति का बताया जाता है, जिसपर लूट छिनतई सहित कई संगीन मामले दर्ज है। अपने दो छोटे-छोटे पुत्र व पति के साथ सहरसा के वार्ड संख्या 16 प्रोफेसर कॉलोनी के मीना भवन में रह रही निक्की के साथ पति द्वारा मारपीट की गई। जिससे जख्मी निक्की की मौत बुधवार की रात हो गई। सिमरी बख्तियारपुर से मिली खबर के अनुसार मायके वालों को सूचना दिये बिना हीं दामाद ने शव को आनन-फानन में अपने गांव भोटिया लाकर आम के बगीचे में गड्ढा खोदकर शव को आग के हवाले कर दिया। दूसरे दिन गुरुवार की सुबह पुत्री की मौत हो जाने की सूचना मिलने पर पिता अपने परिजनों के साथ बलवाहाट ओपी पहुंच पुलिस को साथ ले भोटिया आये। उनलोगों को देख शव जला रहे पति सहित उसके ससुराल वाले फरार हो गये। बलवाहाट ओपी से पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से चिता को बुझाकर अधजले शव को बरामद किया। पिता के बयान पर पुलिस ने पति सहित अन्य पर मामला दर्ज कर लिया। इधर भतीजी निक्की की अधजली लाश को गड्ढे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा पहुंचे पुलिस कांस्टेबल हरिनारायण सिंह ने बताया कि पशुपालन कॉलोनी में रहने वाले उनकी 16 वर्षीय पुत्री को रौशन सिंह ने अपने साथी की मदद से अगवा करवा लिया है। गुरुवार की दोपहर हवाई अड्डा के समीप से मैट्रिक की इस छात्रा के अपहरण का आरोप साहपुर निवासी शिवा यादव व अन्य पर लगाया गया है।

हरिनारायण के मुताबिक शिवा रौशन सिंह के गिरोह से जुड़ा है। पत्नी की हत्या करने के बाद शव को पूरी तरह जलाकर साक्ष्य मिटाने में विफल रौशन ने दबाब बनाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है। सिमरी एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि पुलिस हत्या के कारणों को खंगाल रही हैं। इधर सदर थानाध्यक्ष आर.के.सिंह ने बताया कि लड़की के अगवा होने की सूचना मिली है, बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें