ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसाकोढ़ा में हाइवा ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौत

कोढ़ा में हाइवा ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौत

कोढ़ा, एक प्रतिनिधि कोलासी नवोदय विद्यालय के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 81 बाइक और हाईवा...

कोढ़ा में हाइवा ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहरसाMon, 14 Mar 2022 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कोढ़ा, एक प्रतिनिधि

कोलासी नवोदय विद्यालय के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 81 बाइक और हाईवा ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। इससे बाइक पर सवार दो लोगों को मौत मौके पर हो गई है। मृतक की पहचान बरारी थाना क्षेत्र के रनिया निवासी अनिल यादव और उसके पुत्र सोनू यादव के रूप में हुई है। घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 81 को जाम कर दिया है। स्थानीय लोग घटना के विरोध में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

लोगों का कहना है कि आए दिन इस जगह पर घटना होती रहती है लेकिन पुलिस वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने में विफल है। जिसके कारण पिछले 2 महीनों में 5 बाइक सवार की जान जा चुकी है। घटना के बारे में बताया जाता है कि बरारी थाना क्षेत्र के रोनिया निवासी 45 वर्षीय अनिल यादव एवं 22 वर्षीय सोनू यादव बाइक से कटिहार से आ रहे थे नवोदय विद्यालय के समीप हाइवा ट्रक ने स्कूटी को ठोकर मारी स्कूटी सवार दो लोग सड़क पर गिर गए। इसी दौरान हाईवा को मोटरसाइकिल सवार ने रोकने का इशारा किया इसी बीच हाईवा के चालक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल कर फरार हो गया। स्कूटी पर सवार दो लोगों का इलाज कटिहार में कराया जा रहा है घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया और उग्र प्रदर्शन शुरू कर दी मौके पर आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया स्थानीय लोग मृतक को परिजनों को मुआवजे की मांग पर अड़े थे वहीं स्थानीय लोग के द्वारा कहा गया कोलासी उप स्वास्थ्य केंद्र से कोलासी पुल के बीच घनी आबादी है सड़क पर वाहनों की रफ्तार के कहर से पूर्व में कई दुर्घटनाएं घट चुकी है घनी आबादी होने के कारण स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग स्थानीय लोग कर रहे थे मौके पर पहुंचे पुलाची पुलिस चौकी प्रभारी धीरेंद्र प्रसाद स्थानीय लोगों को समझाने बुझाने की कवायद में जुटे हुए है। गेडाबाडी कटिहार मार्ग करीब 2 घंटे से जाम लगा हुआ है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े