सोए अवस्था में युवक को मारी गोली
गुरुवार की रात बसनही थाना क्षेत्र के बलैठा में अपराधियों ने सोते हुए एक व्यक्ति को गोली मारी। जख्मी युवक सौरभ कुमार को पहले सदर अस्पताल और फिर गंभीर स्थिति में सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया।...

सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। बसनही थाना क्षेत्र के बलैठा समीप गुरुवार की देर रात अपराधियों ने सोए अवस्था में गोली मारकर एक व्यक्ति को जख्मी कर दिया।जख्मी युवक की पहचान बलैठा निवासी सौरभ कुमार के रूप में हुई। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गांधी पथ स्थित सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात करीब साढे बारह बजे हुई घटना के बाद सिमरीबख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश ठाकुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर, सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया। घटनास्थल को संरक्षित किया गया पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया। घटना के उद्भेदन के लिए सिमरीबख्तियारपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है। गठित टीम को घटना के सभी पहलुओं पर जाँच-पड़ताल कर अभियुक्त के त्वरित गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है।गोलीबारी मामले में कई तरह की बातें कहीं जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।