भजन कीर्तन से माहौल रहा भक्तिमय
सहरसा जिले के सपटियाही गांव से शुरू हुई 108 फीट की भव्य कांवर यात्रा शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर पहुंची। श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक की परंपरा को बनाए रखने के लिए यात्रा की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में...

सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सहरसा जिले के सपटियाही गांव से निकलकर मुंगेर के छर्रा पट्टी गंगा घाट तक जा रही 108 फीट की भव्य कांवर यात्रा शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर उच्च विद्यालय मैदान में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची। लाभेश्वर धाम से जलाभिषेक हेतु रवाना हुए श्रद्धालु खगड़िया के मानसी बदला, धमाहरा घाट, फैनगो हाल्ट, कोपरिया, सलखुआ के माठा मोर होते हुए गोरगामा रेलवे ढाला पार कर यहां पहुंचे। यात्रा का मुख्य उद्देश्य आठ वर्षों से चली आ रही दुर्गा पूजा सप्तमी के अवसर पर होने वाले जलाभिषेक की परंपरा को बनाए रखना है। इस अवसर पर संध्या बोल-बम सेवा समिति द्वारा संध्या में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें बिहारी म्युजिकल ग्रुप राजदीप बिहारी के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत और भोजपुरी नृत्य प्रस्तुत कर पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भक्तों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। शनिवार रात विश्राम के उपरांत रविवार की सुबह में कांवरियों ने पुनः यात्रा आरंभ की। सिमरी बख्तियारपुर के मुख्य बाजार होते हुए डाक-बंगला और सोनवर्षा कचहरी मार्ग से भगवती विषहरा स्थान दिवारी पहुंचे, जहां विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके पश्चात यात्रा सहरसा के सपटियाही गांव स्थित लाभेश्वर धाम पहुंचकर जलाभिषेक के साथ सम्पन्न होगी। स्थानीय प्रशासन एवं ग्रामीणों द्वारा कांवरियों का स्वागत और सहयोग किया गया। धार्मिक आस्था, भक्ति और परंपरा से सराबोर यह यात्रा एक सामाजिक समरसता का भी प्रतीक बन चुकी है। मौके पर शंकर भगत, श्रवण भगत, प्रेम भगत, सुभाष यादव ,मिंटू भगत, पंकज भगत, अजय चौरसिया, राजकुमार गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, सुकन साह, छोटू दास, रंजीत यादव , पंकज कुमार, रिशव कुमार,अनिल भगत, गोपाल केशरी, डाक कांवरिया संघ के संस्थापक मुन्ना भगत, अमर यादव, पंकज यादव, राजेश यादव, महेश भगत, मुनचुन यादव, हरे राम जायसवाल सहित अन्य ने सक्रिय योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




