Garbage Fire Near Girls Hostel Causes Health Hazards and Structural Damage कचरे में लगी आग से उठ रहे धुआं से छात्राएं परेशान, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsGarbage Fire Near Girls Hostel Causes Health Hazards and Structural Damage

कचरे में लगी आग से उठ रहे धुआं से छात्राएं परेशान

नगर पंचायत के थाना के मुख्य द्वार और कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के पास कचरे में आग लगने से छात्राओं को धुएं और गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर प्रशासन की लापरवाही से छात्रावास की दीवारें...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 30 Dec 2024 12:48 AM
share Share
Follow Us on
कचरे में लगी आग से उठ रहे धुआं से छात्राएं परेशान

सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। नगर पंचायत स्थित थाना के मुख्य द्वार व कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास से सटे क्षेत्र से जमा कचरे की ढेर को आग के हवाले करने के बाद उससे निकलने वाले गंदे धुआं से छात्रावास में रहने वाले बच्चियां को शनिवार रात काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। साथ ही आग के गर्मी से करोड़ों की लागत से बने छात्रावास की दिवारें भी कमजोर हो रही है। बच्चियों का कहना हैकि नगर प्रशासन के इस तरह के गैर जिम्मेदार रवैये की वजह से उनका जीवन संकट में पड़ रहा है वहीं पर्यावरण को प्रतिदिन नुकसान पहुंचाने का गंभीर अपराध किया जा रहा हैं।बीतें एक हफ्ते में दूसरी दफा छात्रावास से सटे कचरे के ढ़ेर में आग लगाएं जाने की घटना से ऐसा जान पड़ता हैं की नगर प्रशासन को इससें कोई फर्क नहीं पड़ता हैं।

सर हरिवल्लभ मेमोरियल उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधाध्यापक रौशन कुमार व छात्रावास की वार्डन कल्पना कुमारी ने बताया कि पूरी रात निकलने वाले धुएं से बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। ऐसा करने से मना करने के बाद भी नगर पंचायत प्रशासन अपना रवैया बदलने को तैयार नहीं है। एक तरफ नगर प्रशासन वाल पेंटिंग के माध्यम से लोगों को स्वच्छ सोनवर्षा के लिए प्रेरित कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ वो बगल में कचरा का ढे़र जमा कर उसे जलाकर अपना मजाक बना रही है।

नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में सडक किनारे यत्र तत्र कचरे का ढेर जमा किया जाता है।जिससे राहगीरों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।लेकिन नगर पंचायत प्रशासन मौन धारण कर प्रतिमाह लाखों रुपये खर्च सफाई अभियान के नाम पर कर रही है।

लेकिन धरातल पँ हकीकत कुछ ओर ही कुछ बयां कर रही है। जगह जगह सडक किनारे चहुंओर फैली गंदगी की दुर्गंध से राहगीरों को आवाजाही में काफी कठिनाई होती है। सच्चाई यह है कि अभियान के नाम पर यहां नगर प्रशासन के द्वारा कागजी खानापूर्ति कर सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा है।

उक्त बाबत बीडीओ सोनवर्षा राज अरविंद कुमार ने कहा कि छात्रावास के समीप कचरा में आग लगाना गंभीर बात है।कल पत्र के माध्यम से नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को लिखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।