गणेश महोत्सव में आज भव्य गंगाआरती
सहरसा में श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में गणेश महोत्सव के सातवें दिन गंगाआरती और दीपोत्सव का आयोजन होगा। तालाब को सजाया गया है और 11,000 दीप जलाए जाएंगे। बनारस से नौ पंडितों की टोली गंगाआरती आयोजित करेगी,...

सहरसा, नगर संवाददाता शंकर चौक स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में चल रहे गणेश महोत्सव के सातवें दिन मंगलवार को गंगाआरती और दीपोत्सव का विशेष आयोजन होगा। ठाकुरबाड़ी परिसर स्थित तालाब को गंगाजी की पवित्र धारा का प्रतीक मानते हुए गंगाआरती सम्पन्न करायी जाएगी। आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम को लेकर श्रध्दालुओं खासा उत्साह है। गणेश सेवा मंडल के सदस्यों ने बताया कि गंगाआरती को भव्यता प्रदान करने के लिए विशेष रूप से बनारस से नौ पंडितों की टोली बुलाई गई है। यह टोली संध्या समय वेदमंत्रों, शंख और घण्ट-घड़ियाल की ध्वनि के बीच गंगाजी की महिमा का गायन करते हुए आरती सम्पन्न कराएगी।
ठीक वैसे ही जैसे काशी में दशाश्वमेध घाट पर प्रतिदिन गंगाआरती होती है। इस आरती से श्रद्धालु काशी का आभास सहरसा में ही कर पाएंगे। तालाब की विशेष सजावट :गंगाआरती और दीपोत्सव के लिए ठाकुरबाड़ी परिसर स्थित तालाब को विशेष रूप से सजाया गया है। तालाब की पूरी साफ-सफाई करायी गई है। तालाब के चारों ओर सैकड़ों बल्ब और रंग-बिरंगी बिजली की झालरों से रोशनी का ऐसा इंतजाम किया गया है कि पूरा परिसर दीपमालिका सा जगमगाता नजर आएगा।तालाब के पश्चिमी हिस्से में विशेष मंच बनाया गया है, जहाँ पंडितों की टोली द्वारा गंगाआरती सम्पन्न होगी। मंच को भी फूलों, कपड़ों और रोशनी से सजाया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को आकर्षित किया जा सके।गंगाआरती के बाद दीपोत्सव का आयोजन होगा। इसमें तालाब के चारों ओर 11 हजार दीप एक साथ प्रज्वलित किए जाएंगे। मीडिया प्रभारी लुकमान अली ने बताया कि शहरवासियों से पांच-पांच दीप लेकर आने की अपील की गई है। लगभग एक हजार घरों से दीप आने की उम्मीद है। मंगलवार की गंगाआरती और दीपोत्सव को लेकर लोगों में खास उत्साह है। परिवारों ने पहले से ही दीप तैयार कर लिए हैं। जगह-जगह महिलाएं और बच्चे दीप सजाने में जुटे हुए हैं।गंगाआरती और दीपोत्सव से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा मिलेगी और समाज में धार्मिक एवं सांस्कृतिक एकता का संदेश जाएगा।गंगाआरती और दीपोत्सव से श्रद्धालु एक ऐसा अनुभव करेंगे, जिसे वे जीवन भर नहीं भूल पाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




