ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसागणपति बप्पा मोरया के जयकारे से गूंजा शहर

गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से गूंजा शहर

शहर के शंकर चौक रामजानकी ठाकुरबाड़ी में कलश स्थापना के साथ ही दस दिवसीय गणेश उत्सव शुरू हो गया। उत्सव से पूर्व गुरुवार की सुबह भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष हाथों...

गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से गूंजा शहर
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाFri, 14 Sep 2018 12:05 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर के शंकर चौक रामजानकी ठाकुरबाड़ी में कलश स्थापना के साथ ही दस दिवसीय गणेश उत्सव शुरू हो गया। उत्सव से पूर्व गुरुवार की सुबह भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष हाथों में निशान झंडा के साथ शामिल हुए।

गणपति बप्पा मोरया के जयकारे के साथ शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए शंकर चौक पहुंची। शोभा यात्रा शंकर चौक मंदिर परिसर से निकलकर दहलान चौक, कपड़ा पट्टी, महावीर चौक, धर्मशाला रोड, गांधी पथ, रमेश झा रोड, वीरकुंवर सिंह चौक थाना चौक, डीबी रोड होते हुए उत्सव स्थल पहुंची। जहां दोपहर बाद कलश स्थापना और पूजा अर्चना के साथ गणेशोत्सव की शुरुआत हुई।

शोभा यात्रा के दौरान शंकर पार्वती, गणेश व बजरंगबली आदि देवताओं की आकर्षक झांकी भी निकाली गई। उत्सव के दौरान हर रोज सुबह शाम आरती के साथ ही आलौकिक शृंगार, छप्पन भोग का आयोजन किया गया है। मुंबई की तर्ज पर शहर में पिछले वर्ष ही गणेशत्सव की शुरुआत हुई थी। शोभा यात्रा के दौरान शहर के विभिन्न जगहों पर श्रद्धालुओं द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गई थी।

गणेश सेवा मंडल रामजानकी ठाकुरबाड़ी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष अभिषेक कुमार गाड़ा, सचिव अशोक पंजियार, मोती पंजियार, अनिल सिंंह, प्रभू पंजियार, अमरेन्द्र तिवारी, अमरनाथ तिवारी, गोपाल दहलान, राजा राजकुमार भगत, रामशंकर भगत, रोहित गाड़ा, अमित आनंद, शशि गुप्ता, विनय गुप्ता, कुश मोदी, अमित प्रियदर्शी, बबलू भगत, मुकूल सिंह, ढनमन केशरी, टिंकल भगत, रंजीत दास, विजय चौबे, सुरेश चौबे, विनय गुप्ता, राजेश दास, विजय दास, मिठु केशरी, पप्पू सिंह सहित अन्य जुटे हुए है।

सत्तर कटैया में दो दिवसीय मेला का आयोजन : गणेश चतुर्थी को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र में माहौल भक्तिमय बना हुआ है। पुरीख एवं बिहरा पटोरी बाजार में इस मौके पर मूर्ति स्थापित कर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है। मूर्ति दर्शन एवं पूजा अराधना के लिये भक्तों की काफी भीड़ मंदिर परिसर में जुटी थी। प्रवचन, भजन कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमिटि के सदस्य सहित ग्रामीण जुटे हुए थे। गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह बना हुआ था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें