ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासहरसा में स्थापित होगी विधि विज्ञान प्रयोगशाला

सहरसा में स्थापित होगी विधि विज्ञान प्रयोगशाला

सहरसा | मनीष कुमार सिंह अब सहरसा पुलिस को किसी भी आपराधिक घटनाओं से जुड़े

सहरसा में स्थापित होगी विधि विज्ञान प्रयोगशाला
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाTue, 06 Apr 2021 04:03 AM
ऐप पर पढ़ें

सहरसा | मनीष कुमार सिंह

अब सहरसा पुलिस को किसी भी आपराधिक घटनाओं से जुड़े मामलों में सैंपल जांच को लेकर भागलपुर, पटना या अन्य जगहों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। आपराधिक घटनाओं से संबधित प्रदर्शो की जांच को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए और घटनास्थल का कम से कम समय में भ्रमण करने के उद्देश्य से कोसी प्रमंडलीय मुख्यालय सहरसा में क्षेत्रीय विधि प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी।जिससे सहरसा सहित सुपौल व मधेपुरा जिले की पुलिस को भी जांच की समस्या से निजात मिल जाएगी। क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना पुलिस लाइन में होगी। इसकी प्रकिया शुरू हो गई है। बीते 31 मार्च को बिहार कैबिनेट की हुई बैठक में ही प्रमंडलों में विधि विज्ञान प्रयोगशाला खोलने और पद सृजन की घोषणा हुई थी।विधि विज्ञान प्रयोगशाला स्थापना होने से काफ़ी सुविधा होगी। दोषी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कराने में पुलिस को सहयोग मिलेगा।जिले में अपराध पर लगाम लगाने तथा घटनाओं में त्वरित निष्कर्ष पर पुलिस को पहुँचने में हो रही विलंब को ध्यान में रखकर प्रमंडलीय मुख्यालय में विधि विज्ञान प्रयोगशाला खोलने की घोषणा हुई है। जिले में किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना होने पर उसकी जांच में पुलिस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सैंपल जाँच के लिए भागलपुर या पटना में भेजना पड़ता था। जिससे पुलिस को आगे की कार्रवाई करने में विलंब होती थी।

एसपी लिपि सिंह ने बतायी की सहरसा पुलिस लाइन में विधि विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना होगी। इसकी प्रकिया शुरू हो गई है।प्रयोगशाला स्थापना को लेकर एक टीम निरीक्षण करने आई थी। पहले जमीन मापी की प्रकिया होगी। विधि विज्ञान प्रयोगशाला स्थापना होने से पुलिस विभाग को जांच और जल्द कार्रवाई करने में सुविधा मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें