ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासहरसा से 70 दिन के बाद दौड़ी पहली नियमित ट्रेन

सहरसा से 70 दिन के बाद दौड़ी पहली नियमित ट्रेन

सहरसा से 70 दिनों के बाद पहली नियमित ट्रेन सोमवार को चली। वैशाली एक्सप्रेस विशेष ट्रेन बनाकर नई दिल्ली के लिए चलाई...

सहरसा से 70 दिनों के बाद पहली नियमित ट्रेन सोमवार को चली। वैशाली एक्सप्रेस विशेष ट्रेन बनाकर नई दिल्ली के लिए चलाई...
1/ 3सहरसा से 70 दिनों के बाद पहली नियमित ट्रेन सोमवार को चली। वैशाली एक्सप्रेस विशेष ट्रेन बनाकर नई दिल्ली के लिए चलाई...
सहरसा से 70 दिनों के बाद पहली नियमित ट्रेन सोमवार को चली। वैशाली एक्सप्रेस विशेष ट्रेन बनाकर नई दिल्ली के लिए चलाई...
2/ 3सहरसा से 70 दिनों के बाद पहली नियमित ट्रेन सोमवार को चली। वैशाली एक्सप्रेस विशेष ट्रेन बनाकर नई दिल्ली के लिए चलाई...
सहरसा से 70 दिनों के बाद पहली नियमित ट्रेन सोमवार को चली। वैशाली एक्सप्रेस विशेष ट्रेन बनाकर नई दिल्ली के लिए चलाई...
3/ 3सहरसा से 70 दिनों के बाद पहली नियमित ट्रेन सोमवार को चली। वैशाली एक्सप्रेस विशेष ट्रेन बनाकर नई दिल्ली के लिए चलाई...
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाMon, 01 Jun 2020 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

सहरसा से 70 दिनों के बाद पहली नियमित ट्रेन सोमवार को चली। वैशाली एक्सप्रेस विशेष ट्रेन बनाकर नई दिल्ली के लिए चलाई गई।

पहले दिन ट्रेन में 387 यात्री चढ़े, वहीं 21 यात्रियों के नहीं पहुंचने पर उनका बर्थ आरएसी और वेटिंग लिस्ट वाले को आवंटित कर दिया गया।

सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर बने काउंटर पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग अहले सुबह तीन बजे से डीएमओ डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में रेल मेडिकल टीम द्वारा की गई। उसके बाद दूसरे काउंटर पर डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीटीई के द्वारा टिकट की जांच की गई। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते यात्री ट्रेन में चढं़े, इसकी निगरानी एएमई सुशांत झा, डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक नीरज चन्द्र, सीडब्लूएस शंभु कुमार, सीटीटीआई बीएन मंडल, रंजीत सिंह, सीएचएआई पुष्पक कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर सारनाथ, नीलेश कुमार सिंह रख रहे थे। ट्रेन को लेकर चालक बरौनी के गोपाल और गार्ड डीके सिंह गए। टीटीई एसके पौद्दार, मनोज , चंदन कुमार और अमित कुमार सिन्हा टिकट चेकिंग करते गए।

1510 बर्थ में 1495 यात्रियों ने सफर किया : ट्रेन के अंदर घूम घूमकर यात्रियों को मास्क पहनकर रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। लोगों से कहा गया कि ट्रेन खुलने के बाद भी वे सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। स्टेशन पर उतरते समय भी इसका पालन रखें। ईसीआर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि 1510 बर्थ में 1495 यात्रियों ने सफर किया।

ले रहे थे जानकारी : यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग, टिकट जांच से लेकर ट्रेन परिचालन को लेकर पल-पल की रिपोर्ट समस्तीपुर मंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी लेते निर्देश दे रहे थे। सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द्र के निर्देश पर पूछताछ केन्द्र से उद्घोषणा कर बताया जा रहा था कि रोज वैशाली एक्सप्रेस विशेष ट्रेन के निर्धारित समय 6:45 बजे से 90 मिनट पहले यात्रियों को स्टेशन पहुंचना है।

अधिकांश लोग लॉकडाउन में फंसे मिले : सफर करने वालों में अधिकांश लॉकडाउन में फंस गए हुए मिले। ट्रेन खुलने के बाद अपने परिवार से मिलने और घर पहुंचने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी। ट्रेन चलाने के लिए वे रेलवे को धन्यवाद दे रहे थे। सहरसा जिला के सत्तरकटैया प्रखंड के दौरमा गांव से दिल्ली जा रहे शिवशंकर ने कहा कि लॉकडाउन में यहां फंस गए थे। दिल्ली में अपनी दुकान है और परिवार भी वहीं रहता है। यात्री कैलाश सिंह ने कहा कि यहां खजुराहा में फंस गए थे। अब दिल्ली जाकर परिवार से मिलकर सुकून मिलेगा। मो. जुमाइल ने कहा कि लक्ष्मीनिया सुपौल आए और फंसे थे रेलवे का धन्यवाद जो ट्रेन चलाई और हम दिल्ली जा रहे हैं। अलीगढ़ और दिल्ली जा रहे राधेश्याम भी लॉकडाउन में यहां फंस गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें