आग से एक घर जलकर राख
सिमरी बख्तियारपुर के सरडीहा पंचायत के सकरौली गांव के वार्ड संख्या 02 में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। पीड़ित प्रभाश कुमार शर्मा ने बताया कि आग अचानक लगी और ग्रामीणों ने मिलकर इसे...
सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के सरडीहा पंचयात के सकरौली गांव के वार्ड संख्या 02 में आग लग जाने से हजारों की संपत्ति जलकर पूरी तरह राख हो गया। घटना के संबंध में पीड़ित गृहस्वामी सकरौली गांव के वार्ड संख्या 02 निवासी प्रभाश कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को उसके घर में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद घर के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक में आग की लपेटे तेज गई थी। आग लपेटे तेज होता देख आसपास के लोग दौड़े। आसपास के लोग आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में घर रखा गोदरेज, ट्रंक, बक्सा, एलईडी टीवी, वासिंश मशीन, कपड़ा, जरूरी कागजात, राशन, जेवरात सहित अन्य सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया। घटना के बाद पीड़ित ने सिमरीबख्तियारपुर सीओ शुभम वर्मा को लिखित आवेदन देकर आग लगने की घटना की जानकारी देते हुए मुआवजे की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।