Farmers in Saharsa Benefit from PM Kusum Scheme for Solar Power Plants सोलर पावर प्लांट योजना से किसानों को होगा लाभ, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsFarmers in Saharsa Benefit from PM Kusum Scheme for Solar Power Plants

सोलर पावर प्लांट योजना से किसानों को होगा लाभ

सहरसा के किसानों के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर सिस्टम पावर प्लांट लगाने का लाभ मिल रहा है। इससे कृषि कार्यों में आसानी होगी और किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। योजना के तहत 1121 विद्युत...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 31 Dec 2024 12:54 AM
share Share
Follow Us on
सोलर पावर प्लांट योजना से किसानों को होगा लाभ

सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के किसानों के लिए बिजली विभाग की ओर से पीएम कुसुम योजना के तहत अपनी जमीन पर सोलर सिस्टम पावर प्लांट लगाने पर लाभ दिया जा रहा हैं। विद्युत कार्यपालक अभियंता सहरसा अमित कुमार ने बताया की सोलर पावर प्लांट से कृषि कार्यों में सुगमता आने और सस्ता होने से किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुधर सकेगी। बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड की ओर से 1121 विद्युत उपकेंद्रों से जुड़े 3681 कृषि व मिश्रित फीडरों का सोलराइजेशन कर रही है ताकि बिहार के किसानों को पीएम कुसुम योजना का लाभ मिल सके। किसान अपनी जमीन पर खुद सोलर प्लांट लगा सकते हैं या लीज पर दे सकते हैं। किसानों को इस योजना के तहत लाभ का मौका दिया जा रहा है। एक मेगावाट सोलर प्लांट लगाने के लिए चार एकड़ जमीन की जरूरत है। इस योजना पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार दोनों की ओर से सब्सिडी दी जा रही है। एक साल के अंदर प्लांट चालू कर दिया जाएगा। समझौते के तहत 25 सालों तक बिजली विभाग किसानों से बिजली की खरीद करेगी। इस योजना का लाभ किसान, किसान समूह, सहकारिता, पंचायत, किसान उत्पादक संघ, जल उत्पादक संघ, स्वयं सहायता समूह, बिना किसी तकनीकी वित्तीय मापदंड के लाभ ले सकते हैं।

योजना का लाभ लेने के लिए आठ जनवरी तक फॉर्म जमा किया जा सकता है। इसके लिए आवेदक को क्लास थ्री डिजिटल सिग्नेचर, पैन कार्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर देना अनिवार्य है। निविदा शुल्क 590 रुपये, टेंडर प्रोसेसिंग शुल्क 11800 रुपया, एक लाख रुपये प्रति मेगावाट अग्रिम राशि बैंक गारंटी देने का प्रावधान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।