ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसामर्द एवं औरत दोनों के लिए शिक्षा अनिवार्य

मर्द एवं औरत दोनों के लिए शिक्षा अनिवार्य

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के तरियामा में मंगलवार की रात एक स्कूल के परिसर में शैक्षिक एवं आर्थिक जागरूकता कान्फ्रेंस का एकदिवसीय कार्यक्रम आयोजित...

मर्द एवं औरत दोनों के लिए शिक्षा अनिवार्य
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहरसाThu, 09 Nov 2023 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

सिमरी बख्तियारपुर। निज संवाददाता
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के तरियामा में मंगलवार की रात एक स्कूल के परिसर में शैक्षिक एवं आर्थिक जागरूकता कान्फ्रेंस का एकदिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के अध्यक्ष हजरत मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी साहब ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खगड़िया के सांसद एवं केन्द्रीय हज कमेटी के पूर्व चैयरमेन चौधरी महबूब अली कैसर थे। मौके पर मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा कि इस्लाम में शिक्षा ग्रहण करना मर्द और औरत दोनों को अनिवार्य है। मौलाना रहमानी ने फरमाया की आपस में हम एकता व सौहार्द पूर्ण माहौल स्थापित करें। उन्होंने अफसोस का इजहार करते हुए कहा कि भारत में मुसलमानों की जनसंख्या 20% है मगर भीख मांगने वालों में हमारा 40 %है जो काफी शर्म की बात है उन्होंने शिक्षा के साथ साथ व्यापार और हुनर सीखने एवं रोजगार के अवसर पैदा करने पर युवाओं का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि इस्लाम के मानवीय आदेशों में कहीं दो धर्मों के साथ भेदभाव नहीं किया गया है। अगर मुसलमानों को बुजुर्गों की इज्जत करने, बच्चों से प्यार करने, महिलाओं की इज्जत व आबरू की हिफाजत करने, पड़ोसियों का ख्याल रखने जो आदेश इस्लाम में दिया है। उसमें मुस्लिम एवं गैर मुस्लिम दोनों के साथ बराबर का व्यवहार का आदेश दिया है। उन्होंने ने कहा कि मुस्लिम आज खुद बंटे हुए हैं जबकि उनके बीच 98% धार्मिक कार्यों में कोई एखतलाफ नहीं है अगर 2%मामलों में हमारे विचार नहीं मिलते हैं तो हम अपनी राय पर अमल करें एवं दूसरों को इजाजत दें कि वह अपनी राय पर अमल करें।

मौके पर हजरत मौलाना उमर आबेदीन कासमी मदनी, मुफ्ती सईद उर रहमान कासमी, मुफ्ती डा नौशाद नूरी ने भी शिक्षा पर लोगों को आगे बढ़ने और रोजगार के लिए नौकरी के साथ साथ व्यापार पर जोर दिया। मौके पर सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने महिला शिक्षा के लिए सबको मिल जुल बैठ कर ठोस पहल करने पर जोर दिया। इसके पूर्व कार्यक्रम का आरंभ कारी अबुजर लतीफी के तलावत ए कुरान एवं साहिल उमर के खुबसूरत आवाज में नात शरीफ से हुआ। संचालन की जिम्मेदारी मुफ्ती सैफुर रहमान नदवी ने अंजाम दिया। कार्यक्रम में शाहनवाज बद्र, जिल्लुर रहमान, मुफ्ती खालिद मसूद एवं जाफर इमाम ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी की दुआ पर कार्यक्रम समाप्त हुआ।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े