ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसाईसीआर के जीएम 20 को आएंगे सहरसा

ईसीआर के जीएम 20 को आएंगे सहरसा

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी 20 अक्टूबर को सहरसा आएंगे। वे सहरसा-घोघरडीहा-सकरी आमान परिवर्तन कार्य का निरीक्षण...

ईसीआर के जीएम 20 को आएंगे सहरसा
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाTue, 09 Oct 2018 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी 20 अक्टूबर को सहरसा आएंगे। वे सहरसा-घोघरडीहा-सकरी आमान परिवर्तन कार्य का निरीक्षण करेंगे।

आमान परिवर्तन कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते उसमें तेजी लाने का निर्देश देंगे। कार्य कब तक पूरा हो इस संबंध में समय सीमा निर्धारित करेंगे। महाप्रबंधक के आगमन को लेकर स्थानीय रेल अधिकारियों में हलचल है। सभी अपने-अपने कार्यालय को सुव्यवस्थित करने में जुट गए हैं। महाप्रबंधक के सचिव अजीत कुमार झा के द्वारा जारी पत्र के मुताबिक जीएम 19 अक्टूबर की रात 11 बजे पटना से चलेंगे।

मानसी से 20 अक्टूबर की अहले सुबह 4.05 बजे चलकर सहरसा सुबह 5 बजे पहुंच जाएंगे। सुबह साढ़े नौ बजे स्थानीय सांसद पप्पू यादव के साथ बैठक करेंगे। सुबह 10 बजे सहरसा से चलकर घोघरडीहा तक आमान परिवर्तन कार्य का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद घोघरडीहा से सकरी तक चल रहे आमान परिवर्तन कार्य को देखेंगे। महाप्रबंधक के साथ समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आरके जैन, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) अशोक कंसल सहित अन्य अधिकारी रहेंगे।

रेस्ट हाउस को बनाया जा रहा चकाचक : महाप्रबंधक के आगमन से पूर्व रेलवे अधिकारियों के विश्राम गृह रेस्ट हाउस को चकाचक बनाने का काम चल रहा है। रेस्ट हाउस परिसर में टाइल्स लगाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। एडीईएन मनोज कुमार की मॉनिटरिंग में जेई(वर्क्स) स्नेह रंजन के द्वारा टाइल्स लगवाने सहित रंगरोगन का कार्य किया जा रहा है। बताया जा रहा है इसके बाद रेल अस्पताल के भी रंगरोगन का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा रेल पटरी के बीचोंबीच स्थित लोहे और हाइड्रेंट के रंगरोगन का कार्य भी किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें