ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसा जिला पदाधिकारी ने मोहनपुर में धान फसल की क्रॉप कटिंग करवा कर औसत उपज का लिया जायजा

जिला पदाधिकारी ने मोहनपुर में धान फसल की क्रॉप कटिंग करवा कर औसत उपज का लिया जायजा

जिला पदाधिकारी बैभव चौधरी ने प्रखंड के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत पड़विनियां में बुधवार को धान फसल की क्रॉप कटिंग करवा कर औसत उपज का जायजा लिया।...


जिला पदाधिकारी ने मोहनपुर में धान फसल की क्रॉप कटिंग करवा कर औसत उपज का लिया जायजा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहरसाWed, 08 Nov 2023 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

कहरा । संवाद सूत्र
जिला पदाधिकारी बैभव चौधरी ने प्रखंड के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत पड़विनियां में बुधवार को धान फसल की क्रॉप कटिंग करवा कर औसत उपज का जायजा लिया। सांख्यिकी विभाग द्वारा मोहनपुर पंचायत के पड़विनियां निवासी किसान संजय साह के खेत में 10 बाई 15 का प्लॉट बनाकर क्रॉप कटिंग किया।जिसमें 17किलों धान का उपज और औसत उपज 34 क्विंटल प्रति हेक्टर पाया।जिला अधिकारी ने किसानों से खेतों मे लगाये गए धान के बीज एवं खाद एवं किटनाशक दवाओं के बारे में जानकारी ली।जिला अधिकारी ने कहा क्रॉप कटिंग के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं।जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है।अंतिम आंकड़े परीक्षण के उपरांत राज्य स्तर पर कृषि निदेशालय जारी करता हैं।फसल की क्रॉप कटिंग के प्रयोग में प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है।वहीं प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि धान रोपाई एवं वाली देने के दोनों समय में बेमौसम हुई बारिश से इस बार अन्य वर्ष की भांति किसानों को उत्पादन कम हुई है।इस दौरान मौजूद किसान नाथेश्वर यादव ने बताया कि उर्वरक दुकान में मनमाना दम पर डीएपी पोटाश सहित अन्य खाद बीज बेचा जाता है और किसानों द्वारा विरोध करने पर उसे खाद बीज नहीं रहने की बात कह कर दुकान से भगा देता है जिसके जवाब में प्रभारी डिओ ने सभी किसानों को आस्वस्थ किया कि आप लोग दुकान पर पहुंचकर उचित दामों में उर्वरक एवं बीजों की खरीदारी करें। नहीं देने पर किसी भी कृषि विभाग के कर्मी को सिकायत करें।जांच किया जाएगा अगर दुकानदार द्वारा मनमाने दाम पर उर्वरक बेचने की शिकायत मिलता है तो उनका लाइसेंस टर्मिनेट कर दिया जाएगा।वहीं पंचायत के मुखिया अरुण यादव ने पंचायत की राजस्व ग्राम बिशनपुर 208मौजा को मोहनपुर हल्का के बदले दिवारी में ऑपरेटर द्वारा कर दिया है।जिस कारण पंचायत के वार्ड नंबर 9 और 10 के सैकड़ो किसान एवं आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशि कांत प्रकाश, सीओ लक्ष्मण प्रसाद,कृषि संखिखी प्रशिक्षक राम लखन कामत,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अरुण कुमार सिन्हा,बीएओ फैयाजुल हक,बीसीओ आनंद कुमार,कृषि समन्वयक मिथिलेश कुमार माथुर,अनिल कुमार सिन्हा,बीटीएम जय देव मिश्रा,पेक्स अध्यक्ष निलाम्बर कुमार,कर्मचारी विरेन्द्र लाल,अंचल अमीन गणेश साह,किसान सलाहकार दिनेश सदा चंदन कुमार,सहित अन्य मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े