Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsDevotees Gather in Droves for First Monday of Sawan at Shiva Temples
बाबा गौरीशंकर स्थान में पूजा अर्चना के लिये जुटी भीड़

बाबा गौरीशंकर स्थान में पूजा अर्चना के लिये जुटी भीड़

संक्षेप: सावन के पहले सोमवारी पर भक्तों की भीड़ विभिन्न शिवालयों में पूजा अर्चना के लिए जुटी थी। बाबा गौरीशंकर स्थान बिहरा में सबसे अधिक भक्तों की भीड़ देखी गई, जहाँ कांवड़ियों ने गंगाजल लाकर जलाभिषेक किया।...

Tue, 15 July 2025 03:46 AMNewswrap हिन्दुस्तान, सहरसा
share Share
Follow Us on

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। सावन के प्रथम सोमवारी पर प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों सहित मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिये भक्तों की भीड़ जमा थी। बाबा गौरीशंकर स्थान बिहरा में सबसे अधिक भीड़ पूजा अर्चना के लिये जुटी हुई थी। कांवड़ियों की टोली ने मुंगेर घाट से गंगाजल लाकर बाबा गौरीशंकर स्थान में जलाभिषेक किया। स्थानीय ग्रामीणों ने कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सोमवारी के मौके पर रामठाकुर स्थान पंचगछिया, शिव मंदिर पटोरी, बुढ़ानाथ मंदिर, लालन हंस कुटी, मुक्तार मंदिर, शिव मंदिर बरहशेर सहित अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए भीड़ जुटी हुई थी। बोलबम के जयकारे से माहौल भक्तिमय बना हुआ था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जगह-जगह पर इस मौके पर भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।