
हर-हर महादेव से गुंजायमान रहा शिवालय
संक्षेप: सलखुआ प्रखंड में सावन माह की पहली सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने शिवालयों में जलाभिषेक किया और हर हर महादेव के जयघोष किए। महिला श्रद्धालुओं और युवतियों में विशेष उत्साह देखा गया।...
सलखुआ, एक संवाददाता। सावन माह की पहली सोमवारी पर सलखुआ प्रखंड सहित ग्रामीण क्षेत्रो के शिवालयो में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से लेकर संध्या तक हर हर महादेव के जयघोष से मंदिर परिसर गूंजते रहे। शिवभक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ दूध, गंगाजल, फूल, भांग, धतूरा और फल आदि से भगवान शिव का जलाभिषेक किया। सलखुआ बाजार स्थित नीलेश्वर बाबा धाम शिव मंदिर, उटेशरा के करतालिया बाबा शिव मंदिर समेत क्षेत्र के अन्य प्रमुख शिवालयो में भक्तो की लंबी कतारें लगी रही। महिला श्रद्धालुओ और युवतियो में विशेष उत्साह देखा गया, जो भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर पूजा-अर्चना में जुटी रही।

इस बीच रविवार को फनगो से लेकर कोपरिया, माठा मोड़, मोबारकपुर, गोरगामा ढाला और सैनी टोला होते हुए एसएच-95 मार्ग पर कांवरियों की सेवा में स्थानीय शिवभक्त लगे रहे। कांवरियो की भारी भीड़ को देखते हुए सलखुआ थाना पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की थी। विभिन्न स्थानो पर पुलिस पदाधिकारियो की तैनाती के साथ लगातार गश्त भी की जा रही थी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




