Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsDevotees Flock to Shiv Temples on First Monday of Sawan Month
हर-हर महादेव से गुंजायमान रहा शिवालय

हर-हर महादेव से गुंजायमान रहा शिवालय

संक्षेप: सलखुआ प्रखंड में सावन माह की पहली सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने शिवालयों में जलाभिषेक किया और हर हर महादेव के जयघोष किए। महिला श्रद्धालुओं और युवतियों में विशेष उत्साह देखा गया।...

Tue, 15 July 2025 03:46 AMNewswrap हिन्दुस्तान, सहरसा
share Share
Follow Us on

सलखुआ, एक संवाददाता। सावन माह की पहली सोमवारी पर सलखुआ प्रखंड सहित ग्रामीण क्षेत्रो के शिवालयो में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से लेकर संध्या तक हर हर महादेव के जयघोष से मंदिर परिसर गूंजते रहे। शिवभक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ दूध, गंगाजल, फूल, भांग, धतूरा और फल आदि से भगवान शिव का जलाभिषेक किया। सलखुआ बाजार स्थित नीलेश्वर बाबा धाम शिव मंदिर, उटेशरा के करतालिया बाबा शिव मंदिर समेत क्षेत्र के अन्य प्रमुख शिवालयो में भक्तो की लंबी कतारें लगी रही। महिला श्रद्धालुओ और युवतियो में विशेष उत्साह देखा गया, जो भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर पूजा-अर्चना में जुटी रही।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस बीच रविवार को फनगो से लेकर कोपरिया, माठा मोड़, मोबारकपुर, गोरगामा ढाला और सैनी टोला होते हुए एसएच-95 मार्ग पर कांवरियों की सेवा में स्थानीय शिवभक्त लगे रहे। कांवरियो की भारी भीड़ को देखते हुए सलखुआ थाना पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की थी। विभिन्न स्थानो पर पुलिस पदाधिकारियो की तैनाती के साथ लगातार गश्त भी की जा रही थी।