रेलवे के निजीकरण, निगमीकरण को रोकने सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर रेलकर्मियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री के नाम से संबोधित ज्ञापन एडीईएन मनोज कुमार को सौंपा। ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे इम्प्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले जुटे रेल कर्मियों ने पूना पैक्ट लागू करने की मांग की। शाखा अध्यक्ष गोपाल, शाखा ट्रेजरर बी. एन. मंडल, सचिव वीरेंद्र पासवान और उप सचिव मुरारी कुमार ने कहा कि भारतीय रेल में पहले सफाई कार्य को आउटसोर्स करते सफाईवाला के पद समाप्त कर दिया गया।
फिर धीरे-धीरे अन्य विभागों के कार्य आउटसोर्स कर अनेकों पद समाप्त कर दिए गए। कर्मचारियों और देश के हित में निजीकरण व निगमीकरण को तत्काल बंद किया जाय। निजी क्षेत्र व न्यायपालिका में आरक्षण लागू किया जाय। वर्ष 2011 की जनगणना अनुसार एससी एसटी वर्ग का आरक्षण का प्रतिशत बढाकर 17 और नौ प्रतिशत किया जाय। समान शिक्षा नीति लागू हो। शिक्षा का व्यवसायीकरण बंद हो।पदोन्नति में आरक्षण दिया जाय। जमीन का समान बंटवारा किया जाय। पूना पैक्ट लागू हो।