Demand for Extension of Special Trains from Saharsa to Bengaluru and Pune स्पेशल ट्रेनें बंद हुई तो बेंगलुरु व पुणे जाना आसान नहीं, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsDemand for Extension of Special Trains from Saharsa to Bengaluru and Pune

स्पेशल ट्रेनें बंद हुई तो बेंगलुरु व पुणे जाना आसान नहीं

सहरसा के लोगों ने पाटलिपुत्र-बेंगलुरु और दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेनों के विस्तार की मांग की है। यदि ट्रेनों की परिचालन अवधि नहीं बढ़ाई गई, तो यात्रियों को पटना जाकर समय बर्बाद करना पड़ेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 26 Dec 2024 12:48 AM
share Share
Follow Us on
स्पेशल ट्रेनें बंद हुई तो बेंगलुरु व पुणे जाना आसान नहीं

सहरसा, निज प्रतिनिधि। सहरसा-पाटलिपुत्र और सहरसा-दानापुर स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि को बढ़ाया नहीं गया तो कोसीवासियों के लिए बेंगलुरु व पुणे जाना आसान नहीं रहेगा। बेंगलुरु और पुणे जाने के लिए उन्हें सुबह 7.15 बजे राज्यरानी ऍक्स्प5 पकड़कर पटना जाना पड़ेगा। पटना से दूसरी ट्रेन या सड़क मार्ग से वाहनों से पाटलिपुत्र व दानापुर जाना पड़ेगा। रात में बेंगलुरु और पुणे की ट्रेन के चलने का समय होने के कारण दिन भर समय बर्बाद करना पड़ेगा। पैसे की अधिक बर्बादी झेलनी पड़ेगी। दरअसल, पाटलिपुत्र-एसएमवीटी बेंगलुरु(22351/52) और दानापुर-पुणे(12149/50) के रैक से पाटलिपुत्र-सहरसा व दानापुर-सहरसा अप डाउन स्पेशल ट्रेनें बीते अक्टूबर माह से चल रही है। इस ट्रेन के चलने से सहरसा, सुपौल, मधेपुरा के अलावा खगड़िया, बेगूसराय, हाजीपुर जिले तक के लोगों को सीधे बेंगलुरु व पुणे जैसी महत्वपूर्ण जगहों के लिए सीधी ट्रेनें मिल गई है। लोगों की मांग को देखते हुए सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इन ट्रेनों का विस्तार सहरसा तक करते हुए वहीं से चलाने की मांग लगातार की जा रही है।

बेंगलुरु व पुणे की ट्रेनों के विस्तार का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड में लंबित: जनप्रतिनिधियों के पत्रों और लोगों की मांगों का हवाला देते हुए जोन ने पाटलिपुत्र-बेंगलुरु व दानापुर-पुणे की ट्रेनों का सहरसा तक विस्तार करने कज़ प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। लेकिन रेलवे बोर्ड में यह प्रस्ताव मंजूरी के लिए कई महीनों से लंबित पड़ा है। सहरसा के यात्री विमल कुमार, पल्लवी, सुपौल के अजित, मधेपुरा के नवल, खगड़िया के प्रभाकर सहित अन्य ने कहा कि रेलवे बोर्ड से अनुरोध है जनहित में पाटलिपुत्र-बेंगलुरु और दानापुर-पुणे एक्सप्रेस का विस्तार सहरसा तक करें। जिससे इन जगहों के लिए जाने को सीधी ट्रेन की सुविधा मिले।

फेरा नहीं बढ़ा तो जनवरी से पाटलिपुत्र व दानापुर स्पेशल चलना हो जाएगा बंद: ट्रेन परिचालन की अवधि नहीं बढ़ाई गई तो 27 दिसंबर के बाद पाटलिपुत्र-बेंगलुरु के रैक से चल रही पाटलिपुत्र-सहरसा अप डाउन स्पेशल(03388/87) चलना बंद हो जाएगा। वहीं 31 दिसंबर के बाद दानापुर-पुणे सुपरफास्ट के रैक से चल रही दानापुर-सहरसा अप डाउन स्पेशल (03350/49) चलना बंद हो जाएगा।

लोगों ने कहा विस्तार करें या बढ़ाए स्पेशल ट्रेनों की अवधि: स्थानीय लोगों ने कहा कि पाटलिपुत्र-बेंगलुरु व दानापुर-पुणे का सहरसा तक विस्तार करें या इन ट्रेनों के रैक से चल रही स्पेशल ट्रेनों की विस्तार अवधि को जनहित में बढ़ाया जाए। यात्री काव्या और सौरभ ने कहा कि इन ट्रेनों के चलने से बेंगलुरु व पुणे के लिए सीधी ट्रेन मिल गई है। नहीं तो पहले पटना में जाकर घंटों समय बर्बाद होता था। काफी परेशानी होती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।