ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसापैनल रूम के पीछे केबल कटा, ट्रेनें लेट

पैनल रूम के पीछे केबल कटा, ट्रेनें लेट

रेल निर्माण विभाग की लापरवाही से सहरसा स्टेशन के पैनल रूम के पीछे प्लेटफार्म नंबर तीन पर केबल कट गया है। इससे सिग्नल मूवमेंट में परेशानी होने लगी...

पैनल रूम के पीछे केबल कटा, ट्रेनें लेट
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाTue, 02 Oct 2018 12:35 AM
ऐप पर पढ़ें

रेल निर्माण विभाग की लापरवाही से सहरसा स्टेशन के पैनल रूम के पीछे प्लेटफार्म नंबर तीन पर केबल कट गया है। इससे सिग्नल मूवमेंट में परेशानी होने लगी है।

पूर्णिया कोर्ट जाने और आने वाली ट्रेनें लेट होने लगी हैं। यार्ड में इंजन रिवर्सल में दिक्कत आ रही है। पेपरलेस सुविधा के तहत सहरसा-पूर्णिया कोर्ट के बीच ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। आमान परिवर्तन कार्य के तहत रेल निर्माण विभाग द्वारा ड्रिलिंग मशीन से कार्य चल रहा था।

ड्रिलिंग मशीन से किए जा रहे कार्य में अनदेखी से रविवार की दोपहर ढाई बजे 21 केबल कट गया। जिसे दुरुस्त करने में रेल सिग्नल विभाग के अधिकारी और कर्मी जुटे हैं। समाचार प्रेषण तक यह दुरुस्त नहीं हो सका था। लगातार फॉल्ट मिलने से और भी केबल कटने की आशंका जताई जा रही थी।

क्या कहते हैं अधिकारी : समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीएसटीई अभिषेक कुमार ने कहा कि 21 केबल काट दिए जाने से प्रॉपर सिग्नल मूवमेंट में परेशानी आ रही है। केबल तार निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य के तहत कटा है। इसे दुरुस्त कराया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें