ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासोमवार से वर्चुअल मोड में होगी कोर्ट की सुनवाई

सोमवार से वर्चुअल मोड में होगी कोर्ट की सुनवाई

सहरसा | विधि संवाददाता 12 अप्रैल से न्यायालय में वर्चुअल मोड में ऑनलाइन...

सोमवार से वर्चुअल मोड में होगी कोर्ट की सुनवाई
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाSat, 10 Apr 2021 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

सहरसा | विधि संवाददाता

12 अप्रैल से न्यायालय में वर्चुअल मोड में ऑनलाइन सुनवाई होगी। जिले में बढ़ते कोविड 19 को देखते हुए जिला जज विनोद कुमार शुक्ला ने महत्वपूर्ण निर्देशों के साथ ऑनलाइन सुनवाई करने का आदेश दिया है।

आपात मामलों की सुनवाई के के लिए ऑनलाइन सुनवाई की व्यवस्था की गई है। कोर्ट में चार वर्चुअल बेस्ट स्टूडियो की सुविधा दी गई है जिसमें वैसे अधिवक्ता सुनवाई कर सकते है जिनके पास घर से सुनवाई के लिए संसाधन उपलब्ध नहीं है। जो अधिवक्ता घर से सुनवाई करेंगे वे जुम एप के माध्यम से अपना कार्य कर सकते है। क्लाइंट्स को यह भी राहत दी गई है कि पैरवी नहीं होने पर न्यायालय द्वारा कोई कारवाई नहीं की जाएगी। वर्चुअल कोर्ट रूम में सिर्फ अधिवक्ताओं का प्रवेश होगा। दो कोर्ट कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जरूरी निर्देश जारी किए गए है। विधिज्ञ संघ को भी सूचित किया गया है। कोर्ट में अधिवक्ता,कर्मियों को फेस मास्क, सोशल डिस्टेंस का पालन करते कार्य संपादन करना होगा। अधिवक्ता तय समय पर सुनवाई के लिए जा सकते है। 30 अप्रैल तक के लिए यह निर्देश जारी किए गए है। कोर्ट सिस्टम ऑफिसर परवेज आलम ने बताया ऑनलाइन सुनवाई के लिए बेहतर सुविधा दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें