श्रमदान कर स्वच्छता का संकल्प
सहरसा | निज संवाददाता हर सप्ताह 100 घंटे श्रमदान कर स्वच्छता के संकल्प को...

सहरसा | निज संवाददाता
हर सप्ताह 100 घंटे श्रमदान कर स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करूंगा। महात्मा गांधी ने देश को गुलामी की जंजीर से मुक्ति दिलाई और हमलोग गंदगी को दूर करते भारत माता की सेवा करेंगे।
गुरुवार को रेल अधिकारियों और कर्मियों को स्वच्छता के प्रति यह शपथ भारत स्काउट एन्ड गाइड के बच्चे ने दिलाई। सहरसा स्टेशन पर स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में मंडल रेल चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार, एडीएमई सुशांत कुमार झा, स्टेशन अधीक्षक रमेश कुमार, स्टेशन मास्टर क्रांतिमणि चौधरी, और सीएचएआई पुष्पक कुमार थे। मौके पर अधिकारी और कर्मियों ने यह भी शपथ लिया कि ना गंदगी करूंगा और ना किसी को करने दूंगा। शपथ लेने के बाद प्रभात फेरी निकालकर घूम घूमकर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।
यात्रियों और स्काउट गाइड के बच्चों के बीच पम्पलेट, मास्क और सेनेटाइजर का भी वितरण किया गया। वहीं रेल परिसर को हरा भरा रखने के संकल्प के साथ सर्कुलेटिंग एरिया में अधिकारियों ने पौधे भी लगाए। मौके पर मंडल रेल चिकित्सा अधिकारी ने यात्रियों और स्काउट गाइड के बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना संकट अभी टला नहीं है। आपलोग मास्क का उपयोग घर से बाहर निकलते अवश्य रूप से करें। सेनेटाइजर से हाथ धोए। सामाजिक दूरी बनाकर रखें। अपनी बारी आने पर कोविड टीकाकरण जरूर कराये। वेक्सीन का दोनों डोज ले और खुद को सुरक्षित रखें।
