Cleanliness Campaign Kicks Off in Simri Bakhtiyarpur Awareness Programs and Student Involvement स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बच्चों को दी गई स्वच्छता की सीख, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsCleanliness Campaign Kicks Off in Simri Bakhtiyarpur Awareness Programs and Student Involvement

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बच्चों को दी गई स्वच्छता की सीख

सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चल रहा है। नगर परिषद प्रशासन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नेहा कुमारी ने छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 25 Sep 2025 04:48 AM
share Share
Follow Us on
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बच्चों को दी गई स्वच्छता की सीख

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए नगर परिषद प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास एवं स्वच्छता पदाधिकारी नेहा कुमारी इसकी अगुवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता पदाधिकारी नेहा कुमारी ने विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह समाज और देश के लिए आवश्यक है।

स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ जीवन और बेहतर भविष्य संभव है। छात्रों ने लिखा निबंध, ली स्वच्छता की शपथ कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्रों से स्वच्छता पर निबंध लिखवाया गया। बच्चों ने अपने लेखन के माध्यम से साफ-सफाई की महत्ता को उजागर किया। इसके बाद सभी छात्रों को शपथ दिलाई गई कि वे न स्वयं गंदगी करेंगे और न ही दूसरों को करने देंगे। हर जगह साफ-सफाई बनाए रखेंगे, घर और मोहल्ले के लोगों को भी जागरूक करेंगे तथा घर का कचरा बाहर निर्धारित डिब्बे में डालेंगे। पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर: नेहा कुमारी ने बच्चों को समझाया कि घर के आसपास जमा कूड़े को जलाना पर्यावरण के लिए घातक है। इससे न केवल प्रदूषण बढ़ता है, बल्कि स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को छोटी उम्र से ही स्वच्छ आदतें अपनानी चाहिए, ताकि वे समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें। बीमारियों से बचाव का एकमात्र उपाय स्वच्छता: कार्यक्रम में छात्रों को बताया गया कि गंदगी से कई तरह की बीमारियां फैलती हैं। यदि हम अपने घर, स्कूल और आसपास की जगहों को साफ रखें तो बीमारियों से बच सकते हैं। स्वच्छता पदाधिकारी ने कहा कि गंदगी से दूरी और सफाई से दोस्ती ही स्वस्थ समाज की नींव है। नगर परिषद चला रहा है विशेष कार्यक्रम: नगर परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत अलग-अलग विद्यालयों और वार्डों में जागरूकता रैली, निबंध लेखन प्रतियोगिता, सफाई अभियान और शपथ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 2 अक्टूबर तक यह गतिविधियां अलग-अलग स्थानों पर चलेंगी। अधिकारियों का कहना है कि इस बार अभियान का लक्ष्य सिर्फ सफाई करना नहीं, बल्कि लोगों को स्थायी रूप से स्वच्छता के लिए प्रेरित करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।