सहरसा स्टेशन पर किया सफाईकर्मियों ने प्रदर्शन
सहरसा | निज संवाददाता सहरसा स्टेशन की सफाई की काम में लगे आउटसोर्सिग से

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहरसाFri, 17 Sep 2021 05:51 AM
ऐप पर पढ़ें
सहरसा | निज संवाददाता
सहरसा स्टेशन की सफाई की काम में लगे आउटसोर्सिग से जुड़े कर्मियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया।
सफाई कर्मियों का आरोप था कि सफाई का काम कराने वाले एजेंसी के संवेदक आश्वासन के बाद भी उनका मेहनतनामा नहीं बढ़ा रहे हैं। पीएफ की राशि देने में विलंब किया जाता है। कभी कभार महावार मजदूरी राशि भी समय पर नहीं मिल पाती है। हालांकि प्लेटफार्म एक पर आक्रोशित खड़े प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों को संवेदक ने आरपीएफ की मदद से बातचीत कर सुलनामा करने में जुटे रहे। सफाई कर्मियों, संवेदक और आरपीएफ के बीच वार्ता जारी थी।
