ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसा28वां शहादत दिवस मनाया

28वां शहादत दिवस मनाया

सहरसा। भाकपा माले कार्यकत्र्ताओं ने अपने पार्टी नेता राजेंद्र पोद्दार का 28वां शहादत दिवस...

28वां शहादत दिवस मनाया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहरसाWed, 01 Nov 2023 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

सहरसा। भाकपा माले कार्यकत्र्ताओं ने अपने पार्टी नेता राजेंद्र पोद्दार का 28वां शहादत दिवस कचहरी चौक स्थित कार्यालय परिसर में मनाया। पार्टी कार्यकत्र्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव ललन यादव के कहा कि राजेंद्र पोद्दार भाकपा माले के संस्थापक सदस्य, सच्चे, ईमानदार और संघर्षशील मजबूत कार्यकत्र्ता थे। मौके पर माले नेता कुंदन यादव, खेग्रामस नेता विक्की राम, रमेश शर्मा, सागर कुमार शर्मा, मो यूनुस, बिजेंद्र यादव, अजय शाह, रौशन गाँधी, अनमोल कुमार, कलानंद पोद्दार, राजेश कुमार सोनी, शशिभूषण गांधी, अनिल पोद्दार, रामवरण पोद्दार, प्रकाश पोद्दार, वीणा देवी मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े