Burglary at Rajesh Jewelers 5 Lakhs Worth of Jewelry Stolen in Bihar-Patori Market ज्वेलर्स दूकान में की लाखों की चोरी, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsBurglary at Rajesh Jewelers 5 Lakhs Worth of Jewelry Stolen in Bihar-Patori Market

ज्वेलर्स दूकान में की लाखों की चोरी

सहरसा-सुपौल मुख्य पथ के बिहरा-पटोरी बाजार में राजेश ज्वेलर्स दूकान में चोरी की घटना में लगभग पांच लाख रुपये के जेवरात चुराए गए। दुकानदार देवन ठाकुर ने पुलिस को सूचना दी। फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 30 Dec 2024 12:22 AM
share Share
Follow Us on
ज्वेलर्स दूकान में की लाखों की चोरी

सत्तर कटैया, एक संवाददाता। सहरसा-सुपौल मुख्य पथ के बिहरा-पटोरी बाजार में चोर द्वारा राजेश ज्वेलर्स दूकान में सेंघमारी कर लॉकर तोड़ते हुये लगभग पांच लाख रुपये के जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित दुकानदार पटोरी निवासी देवन ठाकुर ने बताया कि वह रविवार की सुबह हर रोज की तरह जब लगभग नौ बजे अपना दूकान खोला तो देखा कि ज्वेलर्स का डिब्बा यत्र तत्र फेंका हुआ है। दूकान के अन्दर रखे लॉकर के चारों लॉक भी टूटा हुआ है और उसमें रखे जेवरात चोरी कर ली गई थी। पीड़ित दूकानदार द्वारा इस बात की सूचना बिहरा थाना पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही बिहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला, पुअनि धीरेन्द्र सिंह एवं पंकज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की। बताया जाता है कि इसी जगह पर अवस्थित पूजा ज्वेलर्स दूकान में भी पूर्व में चोरी की इसी तरह की घटना घटी थी और शनिवार की रात एकबार फिर चोरी की घटना घटी है। चोर द्वारा ज्वेलर्स दूकान में पीछे से की गई सेंघमारी एवं उसके बाद दूकान के अन्दर संकीर्ण जगह में दूकान में प्रवेश कर सभी लॉकर को तोड़कर चोरी की इस तरह की घटना आमलोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित दूकानदार ने बताया कि दूकान में ग्राहकों के रखे जेवरात एवं दूकान के चांदी के कुछ सामान एवं नकमूनी की चोरी की गई है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रूपये होगी। वैसे चोरी की अनुमानित लागत का अबतक सही आकलन नहीं हो पाया है। बिहरा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस हर बिन्दु को ध्यान में रखकर चोरी की इस तरह की घटना की छानबीन कर रही है।

फोरेंसिक टीम ने की जांच: बिहरा-पटोरी बाजार में राजेश ज्वेलर्स दूकान में शनिवार की रात हुये चोरी की घटना के बाद बिहरा थाना पुलिस द्वारा फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। बिहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि फोरेंसिक टीम ज्वेलर्स दूकान पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बिहरा-पटोरी बाजार में एक बार फिर से ज्वेलर्स दूकान में लॉकर तोड़कर चोरी किये जाने की इस घटना के बाद दूकान मालिक चिंतित हैं। बिहरा थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही चोरी की इस घटना का उद्भेदन कर दिया जायेगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक ओर जहां फोरेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रही है वहीं पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।