Buffalo Theft in Saharsa Four Buffaloes Stolen Dispute Suspected एक ही रात चार भैंस की चोरी, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsBuffalo Theft in Saharsa Four Buffaloes Stolen Dispute Suspected

एक ही रात चार भैंस की चोरी

सहरसा के बसनही थाना क्षेत्र के बैठमुशहरी गांव में 3 अक्टूबर को चार भैंसों की चोरी हो गई। पीड़ित मंजू देवी ने गांव के गोपाल मंडल, रूपक कुमार और दीपक मंडल पर चोरी का आरोप लगाया है। यह घटना पुरानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 7 Oct 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
एक ही रात चार भैंस की चोरी

सहरसा। जिले के बसनही थाना क्षेत्र के बैठमुशहरी गांव के वार्ड नंबर 8 से बीते 3 अक्टूबर की रात एक साथ चार भैंस की चोरी हो गयी। गांव निवासी शत्रुघन महतो कि पत्नी मंजू देवी ने बसनही थाना में दिए आवेदन में गांव के ही गोपाल मंडल, रूपक कुमार व दीपक मंडल पर भैंस चोरी करने का आरोप लगाया है। जिसमें घटना का कारण पुराना विवाद बताया है। आवेदन में कहा हैकि शुक्रवार की रात उसके दरवाजे पर बंधी तीन भैंस एवं उसके चचेरी पुतोहू कैली देवी के दरवाजे पर से एक भैंस कि चोरी उपरोक्त सभी व्यक्ति के द्वारा कर लिया गया।

जिसकी कीमत लाखों में बताया जाता है। बताया कि कुछ दिन पहले उपरोक्त व्यक्ति से मंजू देवी को विवाद हुआ था।जिसमें महिला को बर्बाद करने की धमकी दिया गया था। जिससे पिडित किसानों ने आशंका जताई है कि उपरोक्त व्यक्ति के द्वारा ही भैंस चोरी किया गया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि भैंस चोरी का आवेदन मिला है जांच किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।