तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त
सहरसा में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मशाल 24 का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हुआ। इसमें जिले के शारीरिक शिक्षक और कंप्यूटर शिक्षक शामिल हुए। प्रशिक्षुओं को निबंधन, बैट्री टेस्ट और...

सहरसा, नगर संवाददाता। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मशाल 24 का जिला स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हो गया। जिले के तीन अलग अलग प्रशिक्षण केंद्र राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, प्रेक्षागृह और जिला स्कूल में चले प्रशिक्षण में जिले के सभी प्रखंड के मध्य, माध्यामिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक, नामित खेल शिक्षक तथा संकुलों के कंप्यूटर शिक्षकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षुओं को निबंधन करवाना, बैट्री टेस्ट एवं विभिन्न खेलों के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने बताया कि बैट्री टेस्ट एक ऐसा टेस्ट है जिसके द्वारा ऐसे सभी बच्चों का केंद्रीयकृत डाटा राज्य स्तर पर तैयार किया जा सकता है। जो कि उनके शारीरिक क्षमताओं का आकलन कर उन्हें बचपन से ही सम्बन्धित खेल में उनकी प्रतिभा निखारने में मदद करेगा। तीन दिवसीय मशाल प्रशिक्षण में शारीरिक शिक्षक मनोरंजन सिंह, प्रमोद कुमार झा, शशिभूषण, चंद्रशेखर खा, रौशन कुमार सिंह, सैयद शमी अहमद, हरेंद्र नारायण सिंह, नीतीश कुमार, अमींद्र कुमार अमर , सूरज कुमार गुप्ता,कंप्यूटर शिक्षक मानस आनंद और ब्रह्मदेव शर्मा ने मास्टर ट्रेनर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने किया। उन्होंने कहा कि अभी का जमाना सीखोगे, कूदोगे होगे खराब की लोकोक्ति से आगे बढ़ गया है। संभाग प्रभारी मनीष मोहन ने कार्यक्रम को मील का पत्थर बताया।कार्यक्रम के सफल संचालन में चंदन कुमार,दुर्बल कुमार साह, नरेंद्र राठौड़, कल्पना कुमारी, राजेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, दिलीप कुमार,अजय गिरी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।