ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसाशराब तस्करी पर रोक के लिए डीएम को सौंपा आवेदन

शराब तस्करी पर रोक के लिए डीएम को सौंपा आवेदन

ग्रामीणों ने सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के देहद वार्ड चार महादलित टोला में धड़ल्ले से बिक रही शराब पर रोक लगाने की मांग की है। पंचायत के प्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने डीएम को मंगलवार को आवेदन देकर...

शराब तस्करी पर रोक के लिए डीएम को सौंपा आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाWed, 05 Aug 2020 04:43 AM
ऐप पर पढ़ें

ग्रामीणों ने सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के देहद वार्ड चार महादलित टोला में धड़ल्ले से बिक रही शराब पर रोक लगाने की मांग की है। पंचायत के प्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने डीएम को मंगलवार को आवेदन देकर बताया कि मोहल्ले में शराब की तस्करी हो रही है।

स्थानीय प्रशासन और चौकीदार की मिलीभगत से ऐसा हो रहा है। वार्ड चार में दूसरी पंचायत के असमाजिक तत्वों का भी आना जाना लगा रहता है। आए दिन झगड़े से परेशानी का सामना करना पड़ता है। जानकारी देने के बाद भी स्थानीय प्रशासन से केवल आश्वासन मिलता है। ग्रामीणों की सजगता के कारण ही गत तीन अगस्त को शराब के साथ एक तस्कर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पंचायत की मुखिया तुम सिंह, सरपंच उषा देवी, उप मुखिया सदानंद ठाकुर, पुनम ठाकुर, महेश्वर प्रसाद, राधेश्याम पासवान, चलितर सादा आदि ने शराब तस्करी पर रोक लगाने की मांग की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें