ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसाआंगनबाड़ी सेविका घर घर कर रही जागरूक

आंगनबाड़ी सेविका घर घर कर रही जागरूक

सहरसा, नगर संवाददाता

आंगनबाड़ी सेविका घर घर कर रही जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाWed, 28 Oct 2020 02:41 PM
ऐप पर पढ़ें

सहरसा, नगर संवाददाता

कोरोना संक्रमण के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा अपने पोषक क्षेत्रों में घर- घर भ्रमण कर नियमित पोषण को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सेविका के द्वारा लाभुक को प्रसव पूर्व सावधानी एवं पोषण के बारे में जानकारी दी जा रही है । साथ हीं कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।

राष्ट्रीय पोषण मिशन के जिला समन्वयक रौनक प्रताप सिंह ने कहा कि सेविकाओं के द्वारा पोषण तथा अन्य स्वास्थ संबंधित प्रयास सराहनीय है। वह कोरोना को लेकर अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के साथ में गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था में अपना खयाल रखने की भी सलाह दे रही हैं । ताकि वे अच्छे से अपनी सेहत का खयाल रखेंगी तो होने वाले बच्चों में कुपोषण की सम्भावना खत्म हो जाएगी। नवजात शिशु बिल्कुल स्वास्थ्य होगा। इसलिए सेविका कुपोषण के बारे में सबसे पहले महिलाओं को जागरूक कर रही हैं ।राष्ट्रीय पोषण मिशन के जिला समन्वयक रौनक प्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान में सभी सेविकाओं के द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाओं के घर का नियमित दौरा किया जा रहा है । इस दौरान वे शिशु के पोषण के साथ गर्भवती एवं धात्री महिला के भी पोषण का ख्याल कैसे रखें, इसकी सलाह दे रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें